Type Here to Get Search Results !

मीर विहार में कंझवला पुलिस की जन सुनवाई पुलिस पब्लिक की सीधी बातचीत ACP, SHO ने जनता के बीच जाकर सुनी समसियाएँ।

मीर विहार में कंझवला पुलिस की जन सुनवाई पुलिस पब्लिक की सीधी बातचीत ACP, SHO ने जनता के बीच जाकर सुनी समसियाएँ।

'''शरीफों से बैर नही बदमाशों की ख़ैर नही:-ACP B,K SINGH

(ब्यूरो) SKR News 4 अक्टूबर
नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला के बेगम पुर डिवीजन के थाना कंझावला इलाके में पुलिस की जागरूकता ओर कार्य को देखकर मीर विहार की जनता द्वारा पुलिस का सवागत के लिए पुलिस पब्लिक मिटिंग का आयोजन किया गया जिसके *मुख्य अतिथि बेगम पुर डिवीजन ACP बीके सिंह व कंझावला थाना SHO जनरैल सिंह को जनता से सीधी बातचीत ओर पुलिस पब्लिक की दूरी ख़त्म करने के लिए आमन्त्रित किया गया* पुलिस का मीर विहार की जनता ने फुलों की मालाओं से स्वागत व शाल उड़ाकर दिल जोई से स्वागत किया।

इस आयोजन की अधियक्षता मीर विहार दी हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के इक़बाल सैफी द्वारा की गई  मीर विहार   मंगल बाज़ार रोड ई ब्लॉक पर मंच त्यार कर पुलिस और पब्लिक की सीधी बातचीत के लिए इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया ये प्रोग्राम बिल्कुल ऐसा था जैसा की दिल्ली पुलिस के द्वारा हर शनिवार को जन सुनवाई होती है फर्क इतना था शनिवार को जन सुनवाई डिवीजन एसीपी कार्यालय अनुसार होती है ।

ये जन सुनवाई जनता के बीच की गई पुलिस की इस पहल के लोग कायल हो गए और इस प्रोग्राम को देखने आए लोगों ने बेगम पुर डिवीजन एसीपी बीके सिंह थाना प्रभारी जनरैल सिंह व मोजूद रहे सभी पुलिस बल का वेलकम किया।

बतादें इस डिवीजन का कार्यभार संभालते ही इस इलाके से अपराध 90%ख़तम होगया बतादें कंझावला थाना प्रभारी जनरैल सिंह को अभी एक वर्ष भी पूरा नही हुआ और अपराध पर नकेल लग गई वही जनवरी में एसीपी बीके सिंह द्वारा बागडोर संभालते ही सिंघम की जोड़ी ने अपराध और अप्राधियीं में भुचाल ला दिया एक साल में 6 एनकोटर होना बड़े बड़े नामी बदमाशों को धूल चटाने वाले इन ऑफिसरों ने जनता का दिल जीत लिया है जैसे ग्रामीण इलाके है ओर बॉडर से सटे इलाके है वहाँ अप्राधियीं पर अंकुश लगाना बड़ा कार्य है ।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश आस्थाना के दिशानिर्देशों से भी आगे बढ़चढ़ कर जनता हित कार्य कराने की की सोच रखने वाले रोहिणी डीसीपी अर्नब तायल की इस जनता के बीच जन सुनवाई को पूरा करने वाले पुलिस अधिकारियों को आय हुए लोगों सराहनीय कदम बताया।

इस मौके पर एसकेआर न्यूज़ चीफ़ एडिटर राशिद चौधरी, हाईकोर्ट एडवोकेट आशीष ठाकुर, D,H,M,के अधयक्ष तौफ़ीक़ सैफी,एडवोकेट फहद चौधरी,समाज सेवी सईद सैफी, नूर मोहम्मद सैफी,मंजर आलम, यासीन,रईस, जुनैद,इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad