Type Here to Get Search Results !

दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ 55 थानों के एसएचओ बदले

दिल्ली पुलिस में एक और बड़ा फेरबदल, एक साथ 55 थानों के एसएचओ बदले

संवाददाता:SKR News
बुधवार को बदले गए एसएचओ में 34 ऐसे हैं, जो 5 साल से अधिक की सेवा कर चुके हैं। इनको अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है। इनमें 18 इंस्पेक्टरों को सिक्योरिटी विंग में और आठ को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात किया गया है।
    
दिल्ली पुलिस में एक और बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ 55 थानों के एसएचओ बदले गए हैं। इनकी जगह पर नए एसएचओ की नियुक्ति की गई है। नए नियुक्त किए गए 44 एसएचओ ऐसे हैं, जोकि पहली बार एसएचओ बने हैं। इनमें 8 महिला एसएचओ भी शामिल हैं। दिल्ली के अब कुल 9 थानों में महिला एसएचओ की तैनाती हो गई है।
बुधवार को बदले गए एसएचओ में 34 ऐसे हैं, जो 5 साल से अधिक की सेवा कर चुके हैं। इनको अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है। 
इनमें 18 इंस्पेक्टरों को सिक्योरिटी विंग में और आठ को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात किया गया है। यह कोर्ट सहित राजधानी में दिल्ली पुलिस को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसी तरह, प्रशिक्षण और मानव संसाधन विकास को एसएचओ के रूप में फील्ड अनुभव के साथ आठ अनुभवी निरीक्षकों की तैनाती से काफी मजबूती मिलेगी।

इन महिला एसएचओ को मिली तैनाती
वहीं, आठ महिला एसएचओ इंस्पेक्टर में अल्पना शर्मा, इंस्पेक्टर पूनम पारीक, इंस्पेक्टर डोमिंका पुरी, इंस्पेक्टर रोशलिन पूनम मिंज, इंस्पेक्टर हरजिंदर कौर, इंस्पेक्टर प्रतिभा शर्मा, इंस्पेक्टर कामिनी गुप्ता और इंस्पेक्टर सपना दुग्गल शामिल हैं। पिछले एक महीने में एसएचओ की 79 नई पोस्टिंग में से 65 अधिकारी पहली बार आए हैं,
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad