(ब्यूरो)SKR News 6 अक्टुबर
नई दिल्ली: बाहरी ज़िला थाना राजपार्क इलाके में एक पांच वर्शय लड़के का झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी फैली हुई है जिसकी अभी तक पहचान नही हो पाई है शव की शनाख्त पुलिस के लिए सरदर्द बनी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 4 अक्टूबर को थाना राजपार्क इलाके में झाड़ियों में 5 वर्षय बच्चे का शव मिला जिसकी खोजबीन की गई 1 तारीख को थाना राजपार्क में एक मिसिंग के अनुसार परिवार से शनाख्त कराने की कोशिश की गई पर मिसिंग लिखवाने वालो के अनुसार इस बच्चे की पहचान नही हुई पर कुछ इलाके के लोगों के अनुसार मिसिंग बच्चे की ही आशंका ज़ाहिर की जा रही है।
पर थाना राजपार्क पुलिस के लिए इस बच्चे की पहचान न होना बड़ी चिनोती बन गया है पुलिस आसपास के थानों में 5 वर्षय बच्चे की मिसिंग खंगाल रही है जिसके बाद ही पता चल पायगा आख़िर ये 5 वर्षय लड़का किसका है और इसकी मौत के पीछे किया कारण है ऐसा तो नही परिवार ने किसी कारण पहचान से कर दिया इनकार?
पुलिस जांच के साथ साथ केई पहलूओं पर विचार करती नज़र आरही है इस मामले पर पुलिस कुछ केहनो को तैयार नहीं फिलहाल पहचान के बाद खुलेगा रहस्य।