मीनाक्षी मल्होत्रा होलिस्टिक अवार्ड 2021 से सम्मानित।
संवाददाता: SKR News
दिल्लीः प्रशिद्ध समाज सेविका ओर एस्ट्रोलॉजर मीनाक्षी मल्होत्रा को जाने माने बॉलीवुड एक्टर शहबाज़ खान ने सम्मानित किया गया । फैशन मैगज़ीन वेडज़िला द्वारा आयोजित प्रोग्राम वेडज़िला होलिस्टिक अवार्ड होटल रेडिसन ब्लू द्वारका में होलिस्टिक अवॉर्ड 2021 शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर जानी मानी हस्तियों को यह अवॉर्ड दिया गया जिसमें मीनाक्षी मल्होत्रा को यह अवार्ड दिया गया।