NDMC के सरकारी ट्रक ने पैदल चलते एक अधेड़ उम्र के राहगीर व्यक्ति को कुचला
(ब्यूरो) SKR News 16 सितंबर 21
नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला थाना अमन विहार इलाके के पॉकिट 16 सेक्टर 20 में NDMC के सरकारी ट्रक ने पैदल चलते एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को कुचला चश्मदीद ने बताया में अपनी पत्नी के साथ ड्यूटी पर जा रहा था मेरे सामने ही इस वयक्ति को कुचल दिया और ट्रक चालक को पता नही पर ट्रक पर बैठी लेबर ने शोर मचाया जब ट्रक रोका और सभी ट्रक छोड़ कर भाग गए।
मोके पर ही मौत अधेड़ उमर का वयक्ति है सर बिल्कुल कुचल गया जिसे लोगों ने देखा पर पहचान लायक ही नही था सिर्फ कपड़ों से ही पहचान हो सकती है जिस तरह एक्सीडेंट हुआ जिसमें ट्रक चालक की साफ ला प्रवाही दिखाई दे रही है ट्रक ने दीवार से सट कर चल रहे वयक्ति को पार्का से रिगड कर कुचल दिया।
जिनकी कोई पहचान नही हो पाई
घटना सुलतानपुरी पूठ कलां से सेक्टर 20 की तरफ मुड़ते ही हुई है जिसमे चालक की लापरवाही ने एक वयक्ति को मौत के घाट उतार दिया जो तस्वीरें साफ बया कर रही हैं।
रिपोर्ट: SKR NEWS