Type Here to Get Search Results !

DELHI POLICE में अदला बदली काफ़ी समय बाद थाने में महिला एसएचओ तैनात, कई एसएचओ इंस्पेक्टर अदल बदल डीसीपी डेपुटेशन पर भेजे गए



DELHI POLICE में अदला बदली काफ़ी समय बाद थाने में महिला एसएचओ तैनात, कई एसएचओ इंस्पेक्टर अदल बदल डीसीपी डेपुटेशन पर भेजे गए

संवाददाता:SKR News
दिल्ली पुलिस सूची के मुताबिक कुछ ऐसे इंस्पेक्टरों को भी इस बार एसएचओ बनाया गया है जो, बड़े लंबे समय से दिल्ली पुलिस में 'सूखी' या 'पनिश्मेंट' समझी जाने वाली पोस्टिंग काट रहे थे.

दिल्ली पुलिस में उलटफेर: बड़े लंबे समय बाद थाने में महिला एसएचओ तैनात, कई SHO इंस्पेक्टर की अदला बदली DCP डेपुटेशन पर भेजे गए है।

दिल्ली पुलिस में बड़ा फेर-बदल कर दिया गया. पुलिस मुख्यालय से सोमवार को जारी आदेश में कई थानों के एसएचओ बदल डाले गए. कुछ थानों में एसएचओ के पद पर तैनात कई इंस्पेक्टर्स को हटाकर दिल्ली पुलिस की ही अन्य शाखाओं में भेज दिया गया. तबादला सूची के मुताबिक, कुछ ऐसे इंस्पेक्टरों को भी इस बार एसएचओ बनाया गया है जो लंबे समय से दिल्ली पुलिस में ‘सूखी’ या ‘पनिश्मेंट’ समझी जाने वाली पोस्टिंग काट रहे थे. इस ट्रांसफर आदेश की सबसे खास बात यह है कि इस बार जारी एसएचओ की लिस्ट में एक महिला इंस्पेक्टर का नाम भी शुमार है, जोकि कई साल बाद देखने में आया है. दिल्ली के किसी भी थाने में लंबे समय से एक भी महिला इंस्पेक्टर को SHO नहीं बनाया गया था.

इसके साथ ही दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने उत्तरी जिले के डीसीपी अंटो अल्फोन्स को प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर केंद्र के अधीन कार्यरत खुफिया विभाग में बुला लिया है. सोमवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय से जारी इस ट्रांसफर आर्डर के ‘सार्वजनिक’ होते ही महकमे में इसी बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है  कि चलो कई साल बाद ही सही नए कमिश्नर के आते ही दिल्ली के किसी थाने को तो महिला इंस्पेक्टर SHO के रूप में मिल सकी. जारी लिस्ट में 38 एसएचओ, इंस्पेक्टरों, एडिश्नल एसएचओ, ATO के नाम का उल्लेख है. यह आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से डीसीपी  एम.आई. हैदर (पुलिस उपायुक्त स्थापना) की ओर से जारी किए गए हैं.

कई साल बाद महकमे के (दिल्ली पुलिस) किसी थाने में जिस महिला इंस्पेक्टर को हौजखास (दक्षिणी दिल्ली जिला) थाने का SHO बनाया गया है. उनका नाम शिवानी मलिक है. इंस्पेक्टर शिवानी मलिक अब तक लंबे समय से दिल्ली पुलिस की ही आर्थिक अपराध निरोधक शाखा (EOW) में तैनात थीं. पालम एयरपोर्ट (आईजीआई डोमेस्टिक) एसएचओ वीरेंद्र कुमार जैन को एसएचओ पद से हटाकर विदेशी पंजीयन विभाग (FRRO) में भेजा गया है. इसके अलावा जिन अन्य थानों के एसएचओ बदले गए हैं उनमें मायापुरी, महरौली, आईजीआई एअरपोर्ट, मैट्रो स्टेशन थाना रिठाला, राजौरी गार्डन, जाफराबाद, मैट्रो स्टेशन थाना राजा गार्डन, स्वरूप नगर, गोकुलपुरी, राजेंद्र नगर, करावल नगर, सदर बाजार, तुगलक रोड, कीर्ति नगर, थाना रंजीत नगर शामिल है.
कई ATO और SHO भी हुए इधर-उधर
जारी तबादला आदेश में कई एटीओ, इंस्पेक्टर इंवेस्टीगेशन इंस्पेक्टरों को थानों में फुल-फ्लैश SHO बनाया गया है. जिन एडिश्नल एसएचओ या ATO को फुल-फ्लैश थाने का SHO बनाया गया है उनमें पश्चिमी दिल्ली जिले के विकासपुरी थाने में तैनात इंस्पेक्टर  ATO विकासपुरी थाना) अनुज अग्रवाल, इंस्पेक्टर अरुण कुमार पाल (ATO जाफरपुर कलां थाना), थाना तुगलक रोड के एटीओ इंस्पेक्टर विनोद कुमार, मंदिर मार्ग थाने में एडिश्नल एसएचओ (इंस्पेक्टर इंवेस्टीगेशन) तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार. मधु विहार थाने में एटीओ के पद पर तैनात इंस्पेक्टर के.एल. यादव सहित और भी कई नाम शामिल हैं.

इनमें  से ATO विकासपुरी थाना रहे इंस्पेक्टर अनुज अग्रवाल नए आदेश के मुताबिक, रोहिणी जिले के थाना विजय विहार के फुल-फ्लैश एसएचओ होंगे. इसी तरह इंस्पेक्टर अरूण कुमार को एटीओ जाफरपुर कलां थाने से हटाकर थाना राजा गार्डन मैट्रो स्टेशन का फुल-फ्लैश एसएचओ बनाया गया है. थाना तुगलक रोड में एटीओ पद पर नियुक्त इंस्पेक्टर विनोद कुमार अब मैट्रे स्टेशन थाना रिठाला के एसएचओ होंगे, जबकि मंदिर मार्ग थाने के इंस्पेक्टर इंवेस्टीगेशन नरेश कुमार को स्वरूप नगर थाने का एसएचओ बनाया गया है.

डीसीपी उत्तरी जिला केंद्र में प्रति-नियुक्ति पर अब तक पूर्वी दिल्ली जिले मधु विहार थाने में एटीओ पद पर तैनात इंस्पेक्टर के.एल. यादव अब उत्तरी दिल्ली जिले के सदर बाजार थाने के एसएचओ होंगे. उधर, दूसरी ओर केंद्रीय हुकूमत ने उत्तरी दिल्ली जिले में उपायुक्त (डीसीपी) पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी (अग्मूटी कैडर 2008 बैच) अंटो अल्फ़ोन्स को प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में बुलाने का आदेश दे दिया. अंटो अल्फ़ोन्स के प्रति-नियुक्ति पर जाने का आदेश हालांकि 17 सितंबर 2021 को ही जारी हुआ था. सार्वजनिक मगर सोमवार को हुआ. अंटो अल्फोन्सकी जगह दिल्ली में उत्तरी जिले का डीसीपी किसे बनाया गया है. इस बारे में आदेश फिलहाल जारी नहीं हुए हैं.
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad