उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सरकार की ओर से जल्द मिलेगा अनुदान : रामनरेश भारती
नई दिल्ली (SKR News) उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामनरेश भारती ने बताया कि देश में जो प्रबंधक ऐसे विद्यालय चलाते हैं जो मान्यता प्राप्त हैं और पहली कक्षा से बारहवीं तक है उन विद्यालयों के लिए हमने प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा है ।
जिसमें हमने मांग की है जो अनुसूचित जाति के बच्चे जिन विद्यालयों में पढ़ते हैं ऐसे विद्यालयों को भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा ग्रांट मिलता है । वह ग्रांट एनजीओ के रूप में न देकर अस्थाई रूप से उन विद्यालयों को चयनित करके दिया जाए। काफी समय से यह मांग चली आ रही थी। इसमें उत्तर प्रदेश के जिन विद्यालयों की सूची मंत्रालय में लंबित थी , ऐसे विद्यालयों की स्थाई रूप से ग्रांट देने का निर्णय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने लिया है। जल्द ही इसकी राज्य सूची सरकारों को भेज दी जाएगी।
जो प्रस्ताव मंत्रालय में लंबित थे उन प्रस्तावों को सरकार ने चयनित किया है और अब अक्टूबर तक 250 विद्यालयों को सरकार की ओर से अनुदान मिल जाएगा।
पूरे देश में प्रबंधकों के माध्यम से हमें यह सूचना मिली है कि नई शिक्षा नीति में मिडिल क्लास के स्कूल चलाने वालों को स्थान नहीं मिला है। ऐसे विद्यालयों को अनुदान मिलना चाहिए। शिक्षकों को वेतन और बच्चों की छात्रवृत्ति , मिड -डे मील ,किताबें और अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए।
हमारे प्रस्ताव पर सरकार ने गहनता से विचार किया है जिसका लाभ पूरे देश व प्रदेश के विद्यालय प्रबंधकों को मिलेगा।
रामनरेश भारती ने कहा - पूरे देश में शिक्षा का स्तर भाजपा की सरकार में बढ़ा है। इसलिए हमारी एसोसिएशन आने वाले चुनाव में पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेगी और निश्चय ही उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।