सुल्तानपुरी में जलबोर्ड कर्मचारी पर चाकू मार लूट की वारदात करने वाले दो गिरफ्तार
नई दिल्ली, 13 सितम्बर ( SKR News ): सुल्तानपुरी इलाके में बीते रविवार को एक जलबोर्ड कर्मचारी पर चाकू से कई वार कर लूटपाट की थी । सुलतानपुरी पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बिट्टू और सोनू उर्फ बंटी के रूप में हुई है।
दोनों आरोपी सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो चाकू और पीड़ित का लूटा हुआ मोबाइल कुछ रकम वसमान जब्त किया है।
पुलिस आरोपियों के ओर साथियों की तलाश में जुटी है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता मो. युनिस जोकि ए 2 ब्लॉक, सुल्तानपुरी इलाके में परिवार के साथ रहता है। वह जलबोर्ड में नौकरी करता है। बीते पांच सितम्बर को सुबह साढ़े चार बजे तीन आरोपियों ने उसको डी ब्लॉक गीता स्कूल के पीछे रोककर लूटपाट की कोशिश की थी । विरोध करने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई की, चिल्लाने पर चाकू से कई वार किए जख्मी हालत में मोबाइल 3000 हजार केश मोजूदा सामान लूटकर भाग गए थे ।
पीड़ित यूनुस 58 वर्ष जख्मी हालत में संजय गांधी अस्पताल पोहचे जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानपुरी डिवीजन एसीपी ने थाना प्रभारी मनोज कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया और अपराधियों को पकड़ने के लिए 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसके बाद लुटेरो की पहचान हुई । हमलावरों की तलाश कर दो हमलावरों को पुलिस ने दबोच लिया तेसरे आरोपी नोनू की तलाश जारी है ओर उनके पास से लूट हुआ मोबाईल व कागज़ात लूटी गई रकम में से 200 रुपए व 2 वारदात में शामिल चाकू बरामद भी कर लिये गए है।पुलिस जांच में जुटी है इनके गिरोह के बारे मे पता लगाने की कोशिश कर रही है और इनके गिरोह में कितने लोग है और इन लोगों कहाँ कहाँ वारदात की हैं ।