नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी ठग गिरफ़्तार
फ़र्ज़ी कॉल सेंटर राजधानी दिल्ली के अनेक जिलों में फलफूल रहे हैं
18 सितम्बर (SKR News)
नई दिल्ली,थाना मंडावली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेराजगारों से ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने वाले शातिर ठग अंसार, (20) को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है उसके पास 2 एंड्रॉइड और 3 कीपैड, एक लैपटॉप, 6 सिम कार्ड, एक पासबुक और कुछ क्रेडिट और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
पूर्वी जिला डीसीपी प्रियंका कश्यप के अनुसार मंडवली थाने में लकी सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी मंदावली ने शिकायत दी थी कि वह नौकरी खोज रहा था और उसने अपने जानकार को भी बताया। उनके पास आफताब आलम पुत्र मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बयाया कि वह उसके दोस्त अंसार निवासी गली नंबर 1 खिचड़ीपुर जानता है,
फोन करने वाले ने लकी को नामी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आलम ने उसे कुछ औपचारिकताओं के पूरा करने के बाद डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी जिसके बाद लकी के खाते से 1017 रुपए निकाल लिए।
राजधानी दिल्ली में ऐसे ही ठगों का हर तरफ बोलबाला है फ़र्ज़ी कॉल सेंटर खोल कर देश विदेश के लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर बेराजगारों से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे है
इस काम को कैसे मिलकर अंजाम देते है फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चलाने वाले जरूरत मंदों का डाटा लेते है ओर अपने कॉल सेंटरों में लड़कियों से कॉलिंग करा कर जरूरत मंदों को उनके डाटा अनुसार लालच देकर फ़ांस लेते है। फिर होटी है ठगी की शुरुआत।
और रजिस्ट्रेशन के नाम पर जोड़ कर बातों में उलझाकर डिटेल ओटीपी लेकर कर देते है खाते से रकम ग़ायब।
अपने साथ फ़र्ज़ी बैंक एकाउंट तयार करने वाले फाइनेंसर को शामिल कर लेते है जिसका काम सिर्फ फ़र्ज़ी बैंक खाते मोहिया करता है और आई हुई रकम में बटवारा कर तुरंत ठगी किया हुई रक़म कॉल सेंटर चलाने वालों में बाटली जाती है।
इस तरह के फ़र्ज़ी कॉल सेंटर राजधानी दिल्ली के अनेक जिलों में फलफूल रहे हैं जो दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे ये काले गोरख धंदे को चलाकर देश विदेश की जनता को लूट रहे हैं ।