Type Here to Get Search Results !

राजपार्क पुलिस ने लूटपाट,करने वाले लुटेरों को किया गिरफ्तार,,,,थाना राजपार्क प्रभारी का ख़ौफ़ अपराधिक गतिविधि के ठिकानों पर लगे ताले


राजपार्क पुलिस ने लूटपाट,करने वाले लुटेरों को किया गिरफ्तार

थाना राजपार्क प्रभारी का ख़ौफ़ अपराधिक गतिविधि के ठिकानों पर लगे ताले

नई दिल्ली,  (ब्यूरो) SKR News: बाहरी जिला थाना राजपार्क पुलिस ने हत्या मामले में पैरोल पर  बाहर आकर वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 आरोपियों की पहचान ऋषभ और नवीन उर्फ थाली के रूप में हुई है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविन्द्र सिंह ने बताया कि राजपार्क पुलिस को सूचना मिली  बी ब्लॉक पार्क के पास एक युवक से तीन बदमाशों द्वारा  लूटपाट हुई है। बी ब्लॉक मंगोलपुरी में रहने वाले शिकायतकर्ता शिव ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। शाम करीब 5 बजे वह अपनी बहन के साथ बीकानेर स्वीट्स, बी-ब्लॉक मंगोलपुरी जा रहा था। जब वे पार्क के पास पहुंचे, सामने से ऋषभ, नवीन और उनका एक और साथी उसके पास आया और अपशब्द कहने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे पीटा और उनक मोबाइल फोन और जेब से 12 सौ रुपए लूटकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी ललित कुमार राजपार्क ने अपनी टीम को शीघ्र इन अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए पुलिस की मुस्तेदी से अपराधियों को एक पुख्ता सूचना पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया।

बतादें डिवीजन ACP भी नही चाहते डिवीजन में आपराधिक गतिविधियां जिसे लेकर खास पहल राजपार्क थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं इलाके में किसी भी तरह के आपराधिक कार्य की शिकायत पर बख्शा नही जाएगा थाना इलाके में जुआ सट्टा अवैध शराब नशे के काम से जुड़े सभी लोगों में डर ख़ौफ़ बैठा हुआ है और सभी इस तरह के कार्य बंद कर भाग रहे है वही चोरी का माल खरीदने वाले कवाड़ियों की शामत आई हुई है पुलिस उनकी पहचान कर इनके ख़िलाफ़ भी मुहिम चला रही है जिसमे एक बड़ा अहम किरदार राजपार्क थाना प्रभारी ललित कुमार निभा रहे है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी मिली है बाहरी जिला डीसीपी परविन्द्र सिंह  अपने ज़िले में शांति कायम रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को खास हिदायत दी है जिसका असर थाना राजपार्क में देखने को मिला है।

ये कब तक जारी रहता है ये आने वाला वक़्त बताएगा फिलहाल इस इलाके से गैरकानूनी कार्य करने वाले नए ठिकाने की तलाश में हैं।

रिपोर्ट: SKR News
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad