दिल्ली नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच ने किया अंतरराज्जीय ड्रग तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश
मर्डर केस में जेल में सजा काट रहे मुलजिमों ने बनाया ड्रग तस्करी का अंतरराजिये नेटवर्क
संवाददाता SKR News
नई दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर राम मनोहर के नेतृत्व में SI रवि सैनी, ASI रमेश चंद, HC अशोक, संजय व अन्य स्टाफ ने एसीपी मयंक बंसल व डीसीपी नारकोटिक्स चिन्मॉय बिस्वाल की निर्देशन में अंतरराज्जीय ड्रग तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया
बरामद 820 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.5 करोड़ बताई जा रही है
गिरफ्तार ड्रग सप्लायर मोहम्मद आलम मर्डर केस में सजा काट कर बाहर आया था
जेल में सजा के दौरान ही मोहम्मद आलम अन्य मर्डर के केस में बंद मुजरिम राहुल और अजीम से संपर्क में आया और जेल से बाहर आने के बाद आलम राहुल की मां आशा और अजीम से हेरोइन खरीद कर सप्लाई करने लगा
पुलिस टीम ड्रग सप्लाई से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है।