Type Here to Get Search Results !

थाना कंझावाला पुलिस ने टिल्लू गैंगस्टर कुख्यात हत्त्यारों को किया गिरफ्तार,,,,जैल से फोन कर चलवाईं गोलियाँ

जैल से फोन कर चलवाईं गोलियाँ
थाना कंझावाला पुलिस ने टिल्लू गैंगस्टर कुख्यात हत्त्यारों को किया गिरफ्तार
 
जैल से फोन कर चलवाईं गोलियाँ

(ब्युरो) SKR News 6 सितंबर 21
 नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला पुलिस ने टिल्लू गैंगस्टर कुख्यात हत्यारों को गिरफ्तार किया है जिन्हें 05.सितंबर 21 को गिरफ्तार किया गया है।

30 अगस्त को सागर गांव में घेर के पास खड़ा था जहाँ चार पांच लोग हुक्का पी रहे थे जहां 2 मोटरसाइकिल सवारों ने सागर पर गोलियां बसाई ओर फरार होगए थे। 

थाना कंझावला पुलिस मौके पर पोहची ओर पूछताछ की जिस पर सागर ने उन चारों हमलावरों की पहचान नही बता पाया पर कुछ देर पहले गाउँ के ही अमन को एक ओर नए वयक्ति के साथ जाते देखा था जिस पर शक जाहिर किया था।

जिसकी जानकारी  थाना प्रभारी जनरैल सिंह ने अपने डिवीजन एसीपी बीके सिंह को दी और जनरैल सिंह ने इसकी तफ्तीश में पुलिस टीमें लगाई ओ सीसीटीवी फ़ुटेज़ खंगाले जिसमे गोलीकांड से कुछ पहले एक स्कूटी पर 2 लड़के देखे गए  जिनपर रेकी का शक हुआ जिस आधार पर जांच की गई ओर अमन की तलाश की गई जो गाउँ से गायब था उसका नम्बर भी बंद मिला जिसकी छानबीन की गई तो पता चला इसका टिल्लू गैंग से संबंध है और ये जेल में बंद मोहित चिचड़ के लिए काम करता है और हत्या जैसे अपराध कराने का गैंग का मुख्या के रूप में काम कर रहा है।
 
जिसकी तलाश की गई और 2 सितंबर को अमन ओर दूसरे साथी राहुल को पकड़ लिया गया जिनसे पूछताछ की गई जिसमें बताया हम गोली चलाने वालों को नही जानते हमे जैल में बंद मोहित चिचड़ का फोन आया था चार लड़कों को सागर तक का रास्ता दिखाना है ।
 मृतक सागर पुत्र सुमंत कुमार निवासी एच नं. 177, वीपीओ लाडपुर दिल्ली, आयु-25 वर्ष। की -05.09.21) को मोत हो गई।
 जिन अपराधियों गोलीकांड को अंजाम  दिया उनकी पहचान  अमन डबास पुत्र सज्जन लाडपुर के रूप में हुई है जो पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल है।
 दूसरा राहुल पुत्र राकेश @ पप्पू निवासी लाडपुर के रूप में हुई है
 गोलीकांड की वारदात को अंजाम देने वालों के दो और आरोपियों को कंझावला पुलिस ने देररात पकड़ा है जिनके कब्जे से गोली चलाने वाला हत्यार ओर जिस मोटरसाइकिल पर वारदात को अंजाम दिया है मोटरसाइकिल नरेला थाने इलाके से चोरी पाई गई है जहां मामला दर्ज है जिसपर इन नाबालिग अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया जो असले के साथ पुलिस गिरफ्त में है।

पुलिस की बड़ी मेहनत बड़ी मुशक्कतों से किया गोलीकाण्ड का खुलासा।
  थाना प्रभारी एसएचओ जनरैल सिंह और आईओ एएसआई जितेंद्र मौके पर पहुंचे और पता चला कि पीड़ित सागर को गोली लगी है और उसे पहले ही अस्पताल ले जाया जा चुका है।  01 जिंदा कारतूस और गली में पड़े खून को जब्त किया गया।  अग्रसेन अस्पताल सेक्टर-22 रोहिणी दिल्ली में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है.  उन्होंने आरोप लगाया कि 03/04 लड़के 02 एम/साइकिल पर शाम 7:40 बजे के आसपास आए थे, जब वह गली में खड़े थे।  02 लड़के उसके पास पहुंचे और उस पर फायरिंग की और उसके बाद मौके से फरार हो गए।  पीड़ित को 03 गोली लगी थी।  

मामला दर्ज किया गया था।  जांच के दौरान विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और आरोपी व्यक्तियों की पहचान स्थापित की गई।  यह पता चला कि आरोपी अमन और राहुल मोबाइल फोन पर नियमित संपर्क में थे, बीसी-मोहित @ चिचाड के साथ जो तिहाड़ जेल में जेसी में चल रहे थे और दोनों अन्य आरोपियों के साथ मौके पर मौजूद थे।  आरोपी अमन और राहुल को 01.09.21 को गिरफ्तार किया गया था।  पीड़ित ने 05.09.21 को बालाजी एक्शन अस्पताल में दम तोड़ दिया।  पीएम कराया गया।  05.09.21 को हरियाणा से 02 नाबालिगों को पकड़ा गया है।  जिनके पास से 01 देसी काटा बरामद किया है।
और दूसरे के पास से स्प्लेंडर एम/साइकिल बरामद की है बाकी सह-आरोपियों हरेवली निवास्यों की तलाश जारी है।

रिपोर्ट: SKR News
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad