रोहिणी कोर्ट परिसर में चली गोलियाँ गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या व हत्या करने वाले भी ढेर
पुलिस की लापरवाही का मामला देखने को मिला जहाँ बदमाश हत्यारों के साथ हुए दाखिल आज रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी हत्या कोर्ट में बरसी गोलियाँ हत्या करने वाले भी हुए ढेर।
नई दिल्ली l (SKR News) रोहिणी कोर्ट परिसर ,कोर्ट संख्या 207 में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या और टिल्लू गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने किया ढेर l
टिल्लू गैंग के बदमाश वकील के कपड़े पहनकर कोर्ट परिसर में हुए दाखिल जितेंद्र गोगी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग ,महिला वकील भी हुई घायल, पुलिस सुरक्षा में हुई चुक गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी अपने विपक्षी टिल्लू गैंग के गैंगस्टर्स की फायरिंग के दौरान कोर्ट रूम में ही मारा गया जबकि वकील की ड्रेस में आए हमलावरों को भी दिल्ली पुलिस की टीम ने एनकाउंटर के दौरान मार गिराया
ये सारी घटना कोर्ट रूम में जज साहब के सामने हुई
इस घटना के बाद एक बार फिर कोर्ट की सुरक्षा कर रही एजेंसियों पर सवाल खड़े होते है किस तरह कोर्ट रूम तक बदमाश हथियार ले कर पहुंच जाते है।
ऐसा ही मामला कुछ साल पहले कड़कड़डूमा कोर्ट में भी हुआ था l, जिसके बाद भी इतनी बड़ी चूक ने सब को दहला दिया है