थाना समयपुर बादली पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार
संवाददाता:SKR News
नई दिल्ली:आउटर नॉर्थ ज़िला थाना समयपुर बादली पुलिस अलर्ट पेट्रोलिंग स्टाफ ने एक खतरनाक लुटेरे सागर @ अतुल @ बकरा को गिरफ्तार किया है जिसके पास एक बटन सक्रिय चाकू उसके कब्जे से बरामद किया पुलिस लुटेरे से पूछताछ में जुटी है इस लुटेरे ने कहाँ कहाँ अपराध किया है ।