थाना पश्चिम विहार पुलिस ने दो चोरों को रिसीवर सहित किया गिरफ्तार
संवाददाता:SKR News
नई दिल्ली: बाहरी ज़िला थाना पश्चिम विहार पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार चोरी का माल खरीदने वाले को माल के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसमे पानी के नल, तांबे के पाइप आदि सहित चोरी हुआ सामान बरामद किया गया है ।