Type Here to Get Search Results !

द्वारका पुलिस ने स्नैचर को पकड़ा है 5 स्टार होटल बुक कर गर्लफ्रेंड से मिलता है लुटे माल का शहंशाह माल सहित गिरफ्तार

             इंस्पेक्टर कमलेश AATS द्वारका


द्वारका पुलिस ने स्नैचर को पकड़ा है जो अमीरों की तरह बड़े शौक करता है 5 स्टार होटल बुक कर गर्लफ्रेंड से मिलता है लुटे माल का शहंशाह गिरफ्तार
संवाददाता:SKR News
दिल्ली:द्वारका जिला पुलिस के एएटीएस टीम ने एक ऐसे झपटमार  को पकड़ा है, जो 25 हजार के जूते और 30 हजार की जैकेट पहनता है। यही नहीं, उसकी गर्लफ्रेंड मुंबई की एक मॉडल है। जब वह इससे मिलने दिल्ली आती है तो झपटमार उसके लिए बिजनेस क्लास की टिकट कराता है और उसके ठहरने के लिए पांच सितारा होटल में रूम बुक करता है। 
गिरफ्तार आरोपी अर्जुन उर्फ गोपू को जोधपुर स्थित लूनी नामक स्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी 100 से अधिक स्नैचिंग व लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। इनमें से 50 से अधिक वारदात उसने 3 से 4 माह में की हैं।
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि इलाके में स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार बदमाशों का पता लगा रही थी। इसमे सफलता भी मिली थी, जिसमें पुलिस ने इसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया था। पर गोपू फरार था इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एस आई विकास, एएसआई राकेश, रधीर, हेड कांस्टेबल दिनेश, सोनू, जितेंद्र की टीम घटनास्थलों के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी थी। फुटेज देखकर पुलिस ने पता चला कि झपटमारी की वारदात या तो रात आठ बजे से दस बजे के बीच या फिर सुबह के समय की जा रही हैं। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इन वारदातों के पीछे अर्जुन का हाथ है, लेकिन पुलिस के बचने के लिए वह दिल्ली से फरार हो गया था। टीम को उसके राजस्थान के जोधपुर में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम जोधपुर पहुंची और वहां करीब तीन दिनों तक उसकी तलाश में लगी रही। अंत में पुलिस टीम ने अर्जुन का पता लगा लिया। पुलिस टीम ने जैसे ही अर्जुन को पकड़ने के लिए दबिश दी, वह भागने लगा। बाजरे के खेत से गुजरते हुए पुलिस टीम ने आरोपित का करीब डेढ़ किलोमीटर पीछा किया और उसे काबू करने में सफलता पाई।
अपराधी इतना शातिर है हर बड़ी वारदात के बाद बदल देता था मोटरसाइकिल का रंग अर्जुन उर्फ गोपू हर बड़ी वारदात के दौरान अलग-अलग रंग की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करता था ताकि पुलिस को लगे कि वारदात के पीछे एक ही बदमाश नहीं है। पर मोटरसाइकिल एक ही होती थी। बड़ी वारदतों के बाद वह मोटरसाइकिल पर नए रंग के स्टिकर कोट कर लेता था। वह भागने के दौरान सीसीटीवी से बचने के लिए बस, ट्रक व टेम्पो की आड़ लेता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस अभी तक पांच सोने की चेन व पांच मोटरसाइकिलें बरामद कर चुकी है। इसपर दिल्ली के अलग थानों में झपटमारी, लूट, अवैध हथियार के सौ मामले दर्ज हैं। अर्जुन आदर्श नगर थाना का घोषित अपराधी है। यूपी के मुरादाबाद में इसपर गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज हैं। अप्रैल महीने में ही आरोपी जमानत पर जेल से छूटा था और छूटते ही एक के बाद एक वारदात अंजाम देने लगा।
उससे पुलिस ने उसके साथियों के बारे में पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने विशाल नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया जो सोने की चेन आरोपी से खरीदता था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभी और गिरफ्तारी होनी बाक़ी है पुलिस और साथियों की तलाश में जुटी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad