रोहिणी जोन के सुलतानपुरी में नई मशीन पास कर पुरानी मशीन चेंच कर उदघाटन की तैयारी वार्ड 45 N में घोटाला
उदघाटन से पहले-घोटाला बयान करती तस्वीरें
(ब्यूरो)SKR News 11 सितंबर 21
नई दिल्ली: बाहरी ज़िला सुलतानपुरी इलाके में निगम की गड़बड़ी ओर मिलीभगत का सनसनीखेज मामला सामने आया है रोहिणी ज़ोन के वार्ड 45N के सी-8 में पुराना कूड़ा घर की जगह नया पुरजेक्ट के लिए करीब 70 लाख की कॉम्पेक्टर मशीन लगाई गई सूत्रों द्वारा बताया गया नगर निगम पार्षद संजय खिलवाडिया ओर विभाग् ने मिलकर उसे हटा कर पुरानी मशीन लगा दी गई है जिसका आज 11 सितंबर 21को उद्घाटन होना था पर बारिश के कारण टाल दिया गया।
इलाके के लोगों ने इस जगह हो रहे घोटाले ओर मिलकर षड्यंत्र के आरोप लगाए हैं पड़ोस में रहने वाले केई निवासियों ने बयान देकर यहां हो रही गड़बड़ी के दस्तावेज़ पेश किए हैं जिनसे साफ इस कूड़ा घर मे चल रही गड़बड़ी ओर सरकारी धन की बंदरबाट का साफ खुलासा हो रहा है यहां पब्लिक के साथ ओर पब्लिक के पैसे का दुरुपयोग का मामला उजागर हो रहा है उद्घाटन से पहले ही जंग खाई माहीनो ने दिल्ली सरकार व नगर निगम की पोल खोल रही हैं।
छेत्र के लोगों ने कहा इन भ्रष्टाचारी लोगो के खिलाफ कार्यवाई करने और बिना जांच उद्घाटन करने का विरोध कर रहे हैं ।
अब देखना होगा पहले जांच होती है या पुरानी मशीन का ही कर दिया जाएगा उदघाटन। ये आने वाला वक़्त बताएगा फिलहाल इलाके में रोष शुरू हो गया है।
रिपोर्ट: SKR News