थाना सुलतानपुरी पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर और चोरी की संपत्ति के दो रिसीवर सहित पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार चोरी के 40 मोबाइल फोन बरामद,
नई दिल्ली (SKR News) बाहरी ज़िला थाना सुलतानपुरी पुलिस ने 23.09.2021 को, एक सूचना मिली तीन चोर छीने गए चोरी हुए मोबाइल फोन की बिक्री के लिए आ रहे हैं,जिसके लिए थाना प्रभारी मनोज कुमार को इनको पकड़ने की जिम्मेदारी सोपी गई एसएचओ ने टीम गठित की जिसमे हवलदार सेवा राम, कांस्टेबल अमित कुमार,कांस्टेबल राजेश कुमार, सतीश कुमार और एसीपी/सुल्तानपुरी की देखरेख में रवि कुमार ने ऑपरेशन चलाया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के साथ-साथ बरामदगी के संबंध में कार्रवाई पिछले 24 घंटों में थाना सुल्तान पुरी की टीम ने चोरी के कुल 40 चोरी हुए मोबाइल बरामद किए गए और 37 मामलों का खुलासा किया।
अपराधियों की पहचान अरबाज खान मंगोलपुरी, उम्र- 19 वर्ष
सिकंदर @ किशन ज्वाला पूरी नांगलोई, आयु- 27 वर्ष हसमुद्दीन निहाल विहार उम्र- 26 वर्ष के रूप में हुई है जांच के दौरान तीनों ने दो अन्य व्यक्तियों के नाम का खुलासा किया, जिन्हें वे फोन देने आए थे। ऑपरेशन के दूसरे भाग में, दोनों को ऐसे और मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ गिरफ्तार भी किया गया, रिसीवरों की पहचान पवन @ खबरा प्रताप विहर, आयु 27 वर्ष जो थाना अमन विहार के हिस्ट्रीशीटर हैं।
अविनाश मिश्रा इंद्रा एन्क्लेव आयु 27 वर्ष यह थाना प्रेमनगर के हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है इनके ओर साथियों की तलाश में जुटी है। सुलतानपुरी पुलिस ने थाना सुलतानपुरी के अलावा आसपास के दर्जनों थाना इलाके से चोरी हुए फोन बरामद कर 36 केसों का खुलासा किया है जिनमे थाना राजपार्क, नांगलोई,मंगोलपुरी,अमन विहार,पच्छिम विहार,विजय विहार निहाल विहार प्रेमनगर, अन्य शामिल है