सुलतानपुरी में जलबोर्ड कर्मचारी को तीन चाकू मारकर तीन बदमाशों ने लूट लुटेरे लूटकर फरार
घटना को 30 घंटे बीतजाने के बाद भी अभी तक नही हुई FIR
(ब्यूरो):SKR News 6 सितंबर 21
नई दिल्ली: बाहरी ज़िला थाना सुलतानपुरी इलाके के डी ब्लॉक गीता स्कूल के पीछे चाकू मारकर तीन लुटेरों ने लूट को दिया अंजाम A 2 सुलतानपूरी निवासी यूनुस उम्र 58 वर्ष सुलतानपुरी जलबोर्ड कर्मचारी पानी की टंकी से सुबह 5 बजे पानी का वाल खोल कर जा रहे थे जिन्हें डी ब्लॉक गीता स्कूल के पीछे तीन लुटेरों ने घेर लिया ओर लूटने की कोशिश की पीड़ित ने उनसे बचने के लिए पानी का बाल खोलने वाला हैंडल घुमाकर बचने का प्रयास किया तीनो बदमाशों ने चाकू मारकर जख्मी कर मोबाईल, केश सभी मोजूद समान लूटकर फरार होगए।
यूनुस लहूलुहान हालत में हिम्मत के साथ संजय गांधी अस्पताल पोहचे जहां डॉक्टरों ने बयान लेकर पुलिस को सूचना दी 5 सितंबर सुबज 5 बजे बदमाशों ने एक चाकू छाती पर एक पीठ पर एक हाथ पर मारकर जख्मी किया पुलिस ने एमएलसी कराकर जांच शुरू की है पर 30 घंटे बीतजाने के बाद भी अभी तक FIR नही हुई है ।
आखिर FIR न करना पुलिस की बड़ी लापरवाही ओर अपराध को बढ़ावा देने की तरफ इशारा करती है अब देखने वाली बात होगी अभी भी एफआईआर होगो ओर कब तक अपराधी पुलिस की पकड़ में आएंगे ये आने वाला वक़्त बताएगा।
रिपोर्ट: SKR News