Type Here to Get Search Results !

थाना कंझावला पुलिस ने 2 ऑटो लिफ्टरों को किया गिरफ्ता',,,,,,25 केसों का खुलासा 12 दुपहिया वाहन बरामद


थाना कंझावला पुलिस ने 2 ऑटो लिफ्टरों को किया गिरफ्तार
 
25 केसों का खुलासा 12 दुपहिया वाहन बरामद

 दोनों की पहचानविकास @ सोनू  आयु- 20 वर्ष। नितेश @ केडी आयु-19 वर्ष। के रूप में हुई है।
दोनों दिहात इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे 5 केस हरयाणा 20 दिल्ली में दर्ज ह
 
(ब्यूरो) SKR News 10 सितंबर 21
नई दिल्ली :रोहिणी ज़िला थाना कंझावला पुलिस ने मदनपुर डबास गांव में साइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अगस्त 2021 में प्रभावित सबडिवीजन बेगमपुर एसीपी बीके सिंह ने थाना कंझावला थाना प्रभारी जनरैल सिंह को छेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करने के लिए जनरैल सिंह ने एक टीम को जिम्मेदारी सोपी जनरैल सिंह ने बीट्स के बीट कांस्टेबलों सहित एक क्रैक टीम का गठन किया गया था। टीम ने सभी स्थानों का दौरा किया और सभी पीड़ितों के साथ बातचीत भी की।  फिर इसने गांवों की गलियों और गलियों में और उसके आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की।  सारा डाटा इकट्ठा करने के बाद टीम ने एक स्कूटी का पीछा करते हुए सीमा पार की, जिसका इस्तेमाल चोर कर रहे थे।  रोहतक में इसके मालिक के पास पहुंचने पर यह भी एक चोरी का मिला।  इसके बाद टीम ने रोहतक जिले के सभी हिस्सों में विभिन्न सीसीटीवी फुटेज पर ध्यान केंद्रित किया।  एक महीने के लंबे पीछा के बाद टीम दोनों ऑटो चोरों विकास @ सोनू और नितेश @ केडी को पकड़ने में सफल रही।  उनके द्वारा चुराई गई लगभग सभी बाइकें तालाबों और सुनसान जगहों में पड़ी मिलीं।  वे ईंधन की खपत के बाद वाहनों को डंप करने की आदत में हैं।  हरियाणा के बहादुरगढ़ में छोटू राम कॉलोनी में कभी खुशी की सवारी के लिए तो कभी ड्रग्स खरीदने के लिए ये चोरी करते थे।  आरोपित विकास उर्फ ​​सोनू ने कुछ साल रसूलपुर गांव में अपनी मौसी के साथ गुजारे हैं।  इस प्रकार वह क्षेत्र की स्थलाकृति से बहुत परिचित थे। कंझावला पुलिस  टीम ने शानदार कार्य किया।  ओर करीब 25 केसों  का खुलासा किया।
12 दुपहिया वाहन बरामद कर 25 केस खोलने का कंझवला पुलिस ने दावा किया है पुलिस चोरों पूछताछ कर ओर साथियों की तलाश में व ओर केसों खोलने के लिए जांच कर रही है

रिपोर्ट: राशिद चौधरी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad