सुलतानपुरी में पोर्टेबल कॉम्पेक्टर पुरानी मशीन का कल सुबह 15 सितंबर को उदघाटन।
दिल्ली:सुलतानपुरी में हैरान करने वाला मामला पुरानी पोर्टेबल कॉम्पेक्टर मशीन उदघाटन का मामला सामने आया है वार्ड 45 N में कल 15 सितंबर 21 को उदघाटन के लिए पूरी तैयारी करली गई है और उद्धघाटन की तारीख पत्थर पर लिख दी गई है जानकारी के अनुसार पुरानी पोर्टेबल कॉम्पेक्टर मशीन का उदघाटन किया जाएगा।
जिस मशीन के फोटो सामने आए है जिसमें साफ देखा जा सकता है कोई कवाड़े से मशीन लेकर सी-8 के कूड़ा घर मे लगाई गई है जिसका उदघाटन निगम पार्षद संजय खिड़वालिया सुलतानपुरी वार्ड 45N करेंगे।
पुरानी मशीन लगाने का कारण अभी साफ नही हो पाया है पर पुरानी मशीन के उदघाटन ने सभी को सस्पेंस में डाल दिया है आखिर पुरानी मशीन लगाकर उदघाटन कैसे हो रहा है।
जिसपर आरोप प्रति आरोप लग रहे हैं।
,,उदघाटन से पहले-घोटाला बयान करती तस्वीरें,,
जिसका इलाके में विरोध देखने को मिल रहा है देखना होगा इस पुरानी मशीन के उदघाटन कितने ओर कोन कोन अधिकारी भाग लेते हैं जिस पत्थर पर रोहिणी जॉन के डीसी का नाम लिखा गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनता उदघाटन होने पर विरोध प्रकट कर सकती है ।
रिपोर्ट: SKR News