Type Here to Get Search Results !

अमन विहार D ब्लॉक में कार्यरत बिल्डिंग में 2 माले पर तोडफ़ोड़ करते हुए छज्जा ढहने से गिरकर मजदूर की मौत।


अमन विहार D ब्लॉक में कार्यरत बिल्डिंग में 2 माले पर तोडफ़ोड़ करते हुए छज्जा ढहने से गिरकर मजदूर की  मौत।
नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला थाना अमन विहार इलाके के D ब्लॉक  गुज्जर चौक में अवैध रूप से चल रही बेकरी में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए इमारत की तोडफ़ोड़ करने के लिए 2 मजदूरों को लगाया जिसमे एक मजदूर छज्जे का पत्थर टूटने से 2 माले से बीच रॉड पर आगिरा ओर केई घंटों तक रोड पर तड़पता रहा जिसको न बेकरी मालिक साजिद ओर सोनू ने मजदूर को वहाँ से अस्पताल तक लेजाना जरूरी समझा न मकान मालिक ने उठाया तड़प तड़प कर मजदूर ने दम तोड़ दिया और लोग तमाशबीन बने रहे घंटो बाद थाना अमन विहार पुलिस ने शव को संजय गांधी अस्पताल शव गिरिह में रखवा दिया और पुलिस जांच में जुटी है।

मरने वाले मजदूर की उम्र करीब 50 वर्ष के करीब बताई जा रही है।

बताया जा रहा है मजदूर की मौत के बाद मकान मालिक और बेकरी मालिक हुए गायब।

रिपोर्ट: SKR News
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad