द्वारका स्पेशल स्टाफ ने अवैध अंग्रेजी शराब के 204 कार्टून (10,200 qtrs) की भारी मात्रा में पकड़े साथ ही एक बूटलेगर दीपक को किया गिरफ्तार।
वारदात में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया है डीसीपी संतोष मीना ने कहा इनके ओर साथियों की तलाश व इस माल को कहां कहां सप्लाई किया जाता था इसमें आगे की जांच जारी है।