Type Here to Get Search Results !

पंजाब के दो ड्रग तस्कर व एक नाइजेरिन को पुलिस ने धर दबोचा,भारी मात्रा में ड्रग बरामद

पंजाब के दो ड्रग तस्कर व एक नाइजेरिन को पुलिस ने धर दबोचा,भारी मात्रा में ड्रग बरामद
नई दिल्ली संवाददाता SKR News विक्रम गोस्वामी :-
 थाना मोहन गार्डन पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए  1.122 किलो हेरोइन के साथ पंजाब के दो तस्करों समेत एक नाइजेरिन को धर दबोचा है। दरसल पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि यह तस्कर ड्रग्स की तस्करी के लिये आने वाले है इसी सूचना के आधार पर एसीपी नजफगढ़ जोगिंदर जून के नेतृत्व ओर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश मौर्या की अगुवाई में SI रामनिवास, ASI शम्मीकपूर,HC जितेंद्र, CT राजेश की टीम द्वारा एक जाल बिछाया गया जहाँ सुबह करीब 10 बजे मोहन गार्डन के पॉसवाल चौक पर संदिग्ध रूप से घूम रहे दो लोगों ने  पुलिस के रोकने पर भागने का प्रयास किया।  लेकिन दोनों (उनमें से एक पगड़ीधारी सिख) को पहले से ही अलर्ट इंस्पेक्टर राजेश ओर पुलिस टीम ने उनपर काबू कर लिया। जिनकी पहचान *गुरुसेवक सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी वीपीओ वारिंग सूबा सिंह, जिला।  तरण तारन (पंजाब) - 27 वर्ष और अमृतपाल सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी /  27 वर्ष  के रूप में की गई, गुरसेवक सिंह के पास से 300 ग्राम हेरोइन और अमृतपाल सिंह के पास से 350 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है। इस तरह इन दोनों के पास से कुल 650 ग्राम हीरोइन बरामद की गई।  दोनों पर एफआईआर नंबर 413/21 यू/एस 21 एनडीपीएस एक्ट* के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वे एक नाइजीरियाई से ड्रग की खेप लेने के लिए पंजाब से दिल्ली आए थे।  पुलिस टीम ने नाइजेरियन का पता लगाने और उसकी पहचान करने के लिए अथक प्रयास किया सफलता पाई जिसके तहत एक नाईजीरियन जिसका नाम एनीगाइड फ्रैंकलाइन पुत्र ह्नीगाइड इनोसेनल निवासी अनमरा नाइजीरिया आयु 36 वर्ष दोनों तस्करों की पहचान से पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से 472 ग्राम से ज्यादा हैरोइन बरामद की गई ।  इस तरह तीनों आरोपियों से कुल 1.122 किलोग्राम खेप बरामद की गई है,
जो पुलिस के लिए बड़ी क़ामयाबी है नाइजेरियन ने कोई भी वीज़ा या पासपोर्ट पुलिस को नही दिखाया जिसकी भारत मे गैरकानूनी रूप से रहने लिये फोरनर एक्ट भी लगया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad