बवाना पुलिस ने अवैध शराब से भरे टेंपो सहित दबोचा।
बवाना पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ पीपी दरियापुर,थाना बवाना ने एक अवैध शराब वाहक को पकड़ा, जो एक टेंपो में 30 कार्टन (1500 क्वार्टर बोतल) अवैध शराब ले जा रहा था।
डीसीपी राजीव रंजन द्वारा टेंपो चालक की पहचान कैलाश के रूप में हुई है अवैध शराब व टेंपो को जप्त कर लिया गया है और पुलिस आगे जांच कर रही है।
(SKR NEWS)