दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बेसहारा लड़कियों से बंदवाई राखी मनाया रक्षाबंधन
नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला रक्षाबंधन के मौके पर एसीपी बेगमपुर की पूर्व संध्या पर,एसएचओ कंझावाला और पुलिस कर्मचारियों ने कंझावाला में आश्रय गृह का दौरा किया और इन लड़कियों को खुशी के खास पल दिए।
साथ ही उन्हें उनके अधिकारों और संस्थानों के बारे में जानकारी दी जहां से वे मदद ले सकते हैं।
रक्षाबंधन के अवसर पर एसीपी बीके सिंह,एसएचओ जनरैल सिंह और उनके स्टाफ़ ने आश्रय गृह में बेसहारा लड़कियों से राखी बंधवाकर एक भाई के अटूट बंधन में बंधकर उनके भाइयों की कमी दूर की पुलिस के इस क़दम ने लोगों का दिल जीत लिया और पुलिस के इस यादगार ओर सराहनीय क़दम ने दिल्ली पुलिस का नाम रोशन ही नही एक इंसानियत देखने को मिली बेगमपुर डिवीजन एसीपी बीरेंद्र सिंह ने कहा हमारा सबसे पहले फ़र्ज़ है डिवीजन के सभी लोग मेरा परिवार है उनमें हर ववक्ति हमारा परिवार है ।
हमने आश्रय गृह का दौरा किया ओर इनके साथ खुशी के पल गुजार कर उनके चेहरे की खुशी ने हमें जो मिला जिससे हमें भी बहुत खुशी मिली।
इन बेसहाराओं के साथ हर किसी को कुछ पल देने चाहिए ताकि इन्हें भी खुशी हो और आपको भी।
रिपोर्ट' Rashid Chaushary
SKR News