दिल्ली पुलिस कल्याण के लिए एक बड़े कदम की कमिश्नर श्री राकेश अस्थाना की पहल
संवाददाता SKR News
देशकी राजधानी दिल्ली पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अस्थाना ने 20 अगस्त से ओपन हाउस शुरू किया, जिसमे दिल्ली पुलिस कर्मियों की शिकायतों को सुना और निवारण के निर्देश दिए। सभी रैंकों के 40 कर्मियों ने उनसे चेंबर में मुलाकात की। "एक भावनात्मक क्षण दिल्ली पुलिस कमिश्नर के सामने बैठने के लिए", एक पुलिसकर्मी का वर्णन ।
जिस तरह से फोर्स का मुखिया की पुलिस कर्मचारियों के लिए शुयूआत हुई है आपकी आपबीती सीधे सुनने के लिए एक दिन मुक़र्रर किया है जिससे निचले पुलिस कमियों पर अफसर शाही से मुक्ति ही नही उनको अनेक दबिश में कार्य करने से भी निजात मिलेगी साथ ही पुलिस मानसिक हालात से भी बचेंगें ओर अच्छे और सच्चे पुलिस कर्मियों को खुल कर काम करने का मौका मिलेगा पुलिस के इस कदम के बाद कोई मनमर्ज़ी दबाव नही बना सकेंगे इस दरबार मे सबकी सुनवाई होगी समझ लीजिए फोर्स का मनोबल काफी बढ़ने वाला है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर का (ओपन हाउस) हर शुक्रवार महकमे का कोई भी पुलिसकर्मी सीधे सीपी से अपनी बात कह सकता है अपनी पीड़ा बता सकता है। कमीश्नर की सार्थक पहल 20 अगस्त से शुरू हो गई है।
(SKR NEWS)