द्वारका पुलिस ने गोगी गैंग के खूंखार शार्पशूटर को दबोचा
नई दिल्ली: द्वारका ज़िला पुलिस ने अपराध जगत के जतिंदर@गोगी गैंग के खूंखार शार्पशूटर राहुल उर्फ कुलदीप कसाना को AATS द्वारका पुलिस द्वारा फायरिंग के बाद गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की बुलेट स्टाफ के बीपी जैकेट में लगी और अपराधी के पैर में गोली लगी है ।