Type Here to Get Search Results !

दिल्ली मुंडका विधानसभा की जनता ने वोट का किया बहिष्कार


दिल्ली मुंडका विधानसभा की जनता ने वोट का किया बहिष्कार

आख़िर कियों भड़की जनता देखे ख़ास ख़बर

(ब्यूरो) 11 अगस्त 2021
नई दिल्ली: मुंडका विधानसभा के मीर विहार की जनता का फूटा गुस्सा लीगों के घरों में पानी भरजाने से लोग ख़फ़ा होकर 2022 के चुनाव में वोट से चोट की रणनीति तैयार कर अपने छेत्र के नेताओं को जवाब देने का मुण्ड बना रहे है और बहिष्कार का ऐलान करने की शुरुआत कर रहे है।

बतादें कुछ लोगों ने नाले को काटकर उसका पानी मीर विहार में छोड़ दिया जिसकारण घरों में पानी भर गया और बढ़ता जा रहा है जिसकी शिकायतें की नेताओँ को वीडियो भेजे पर कोई भी इनकी सुनने तक नही आया जिससे घरों में रहना भी दुश्वार हो गया है घरों से सामान तक लेने महिलाएं बच्चे पानी मे होकर जा रहे हैं यही नही पानी ने सांप बिच्छू कीड़े निकल रहे है जिसकी दहशत में लोग मर मर कर जिन्दगी गुजारने पर मजबूर हैं।

पर साशन प्रसाशन भी इनकी तरफ से आंखे बंद कर बैठा है जिसने दिल्ली सरकार की पोल खोल कर रखदी है लोगों ने बताया एक महीने से इस परेशानी से जूझ रहे है पर कोई हमारी सुन्ध तक लेने नही आया अब इस पानी से बीमार होने लगे हैं और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है ।

जिस तरह सांप बिच्छू कीडे निकल रहे है कब कौन इनका शिकार बजाय डर ख़ौफ़ बना हुआ है इलाके के लोगों अपनी आप बीती सुनाई पर इनकी सुनने वाला इनका प्रतिनिधी अभी तक   नही पोहचा जिससे ख़फ़ा लोग वोट की चोट देकर सबक सिखाने ओर बदलाव करने का ऐलान कर रहे हैं।

ख़बर के बाद भी कोई नेता या प्रसाशन इनकी परेशानी को देखने और इन्हें मुसीबतों से बचाने कब तक जाएगा ये आने वाला वक़्त बताएगा फ़िलहाल मीर विहार की जनता की हालत दर्दनाक नज़र आरही है ।

रिपोर्ट SKR News
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad