Type Here to Get Search Results !

थाना नबी करीम पुलिस ने चंद घंटों में शातिर मोबाइल स्नेचर को धर दबोचा

थाना नबी करीम पुलिस ने चंद घंटों में शातिर मोबाइल स्नेचर को धर दबोचा       


नई दिल्ली। स्नेचरों ने दिन दहाड़े  महिला डॉक्टर फोन छीना और पलक झपकते ही फरार हो गया। महिला के साथ 15 दिन में यह दूसरी स्नेचिंग की घटना हुई। यह वारदात मध्य जिला दिल्ली के थाना नबी करीम के अंतर्गत घटी जब पहाड़ गंज डिस्पेंसरी बस स्टॉप पर बस से उतरते ही स्नैचर एक प्रतिष्ठित अस्पताल की महिला डॉक्टर का मोबाइल फ़ोन छीन कर फरार हो गया। महिला डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और साथ ही अपने परिजनों को भी सूचित किया। डॉ. सुनीता (बदला हुआ नाम ) फ़ौरन स्थानीय थाना नबी करीम पहुँची और थाना प्रभारी विजय कुमार कटारिया को अपनी आपबीती सुनाई । परिजनों के मुताबिक डॉ सुनीता से मात्र 15 दिन पहले भी इनका मोबाइल फ़ोन कुछ मोटर साइकिल सवार स्नैचरों ने छीन लिया था। थाने में मामले की गंभीरता को देखते हुए नबी करीम विजय कुमार कटारिया ने डॉक्टर सुनीता (बदला हुआ नाम ) को भरोसा भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द आपका फ़ोन आपको ढूंढा जायेगा और आरोपी स्नेचर को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष विजय कटारिया ने बिना देरी किये अपने स्टाफ को एफआईआर  दर्ज करने के आदेश दिए और जांच  थाने के पुलिस पदक से सम्मानितहेड कांस्टेबल  संजय मेहरा और पप्पू लाल के सुपुर्द कर दी। हेड कांस्टेबल संजय मेहरा ने अपने साथ पप्पू लाल व अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर  घटना स्थल का मौका मुआयना कर क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे खागलने शुरू कर दिए। इसी जाँच में एक सीसीटीवी कैमरे में मोबाइल फ़ोन स्नेचर फ़ोन छीनकर भागते हुए नज़र आ गया। दिनभर की भागदौड़ के बाद संजय मेहरा और पप्पू लाल में आखिर उस मोबाइल फोन स्नैचर को धर दबोचा जो पहले भी स्नेचिंग की वारदातों में पुलिस के हत्ते चढ़ चुका है। पुलिस की गहन पूछताछ में आरोपी स्नैचर की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फ़ोन भी मात्र 7 घंटो के अन्दर बरामद कर लिया। इस मामले में आरोपी आकाश सुपुत्र दीप चंद, उम्र 20 वर्ष,  निवासी मकान नंबर 1300, बगीची राम चंदर,पहाड़ गंज , के विरुद्ध थाना नबी करीम में एफआईआर संख्या 136/2021  आईपीसी की धारा 379/ 411 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी स्नेचर आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि नबी करीम थानाअध्यक्ष विजय कटारिया के निर्देश पर  पुलिस बीट कर्मियों  की पैनी नज़र इन दिनों इलाके के स्नैचरों पर है और काफी संख्या में इनकी धरपकड़ की जा रही है। एक खास बात और थाना नबी करीम की मुस्तैदी व जन सेवा को देखते हुए ही बीते दिनों थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हेड कांस्टेबल संजय मेहरा को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। जो तह समय से अधिक अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते है। ऐसे पुलिसकर्मियों की जनता भी दिल से सम्मान करती है। 




संग्लन : स्नेचिंग करके फरार हुए स्नेचर आकाश की सी सी टीवी फोटो
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad