नर्स के घर में चोरी की वारदात परिवार दहशत में
थाना अमन विहार इलाके में चोरों का आतंक नर्स के घर का ताला तोड़ की वारदात 5 मोबाइल गोल्ड चांदी करीब 55 हज़ार कैश चोरी।
दरवाजे पर CCTV 2 घर छोड़ सीसीटीव पर पुलिस की कोई जांच नही परिवार देहहत में
(ब्यूरो) 3 अगस्त 2021
नई दिल्ली: रोहिणी जिला थाना अमन विहार इलाके के H3/82 सुलतानपुरी में चोरों ने घर मे सोए हुए लोगों का भी कोई ख़ौफ़ नही बेधड़क मेन दरवाजे की जाली काट कर घर मे घुसने की कोशिश के बाद लगे दरवाजे व लॉक तोड़ कर घर मे सोए हुए लोगों के बीच पूरे घर से रखे 5 मोबाइल और तीन लेडिस पर्स जिन करीब 40 हजार केश 2 गुल्लक जिनमे 15 हजार रुपये ओर सोने की चेन रिंग चांदी की पाजेब चेन की चोरों ने दिया वारदात को अंजाम।
गनीमत रही घर मे सोई हुई 2 बहने एक बेटा जिसकी नही खुली आंख नही तो हो सकती थी खूनी वारदात।
नर्स भार्ती दहशत में है उन्होंने कहा जिस तरह बेखोफ होकर चोरों ने घर मे घुसकर वारदात को अंजाम दिया काश हमारी आंख खुलजाती तो किया होता हमारी इज्जत से भी खिलवाड़ ओर हमारी व बेटे की जान भी जा सकती थी दरवाजे पर cctv कैमरे लगे है 2 मकान के साथ भी कैमरे लगे हैं उनका भी कोई डर नही ओर बेख़ौफ़ करदी वारदात।
शिकायत करता भारती S/o कुलदीप सिंह H3/82 सुलतानपुरी ने बताया रात करीब 12 बजे के बाद हम घर का लोक लगाकर सोए थे और सुबह 5 बजे जब उठे तो मेरा फोन नही दिखा जिसके बाद बहन का व बेटे का फोन नही मिला जब दरवाजा देखा तो टूटा पड़ा था जिनके बाद ओर समान देखा पर्स 2 गुल्लक गोल्ड केश गायब था जिसके बाद पुलिस को कॉल कि जिसपर थाना सुलतानपुरी पुलिस आई जिसने कहा ये थाना अमन विहार इलाका है जिसमे हमे उलझा दिया पुलिस कर्मियों ने थाना अमन विहार भेजा हम वहां भी गए हमे सिर्फ आईओ का नंबर दिया जिस पर बात करने की कोशिश की पर हमारा फोन काट दिया और हमारी कोई सुनवाई नही की ओर न पुलिस मोकेवरदात पर अभी तक आई है हम बहुत दहशत में हैं मेरे इकलौता बच्चा है और वो भी एक्सीडेन्ट से अपाहिज नुमा है उसके पैर में रॉड पड़ी हुई है जिसका ख़ौफ़ सता रहा है पुलिस ने मेरे दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरे भी चेक नही किये और न अभी तक आई ।
पुलिस की इस लापरवाही से अब ओर डर लग रहा है हमे लगता है अब हम सैफ नही हैं अगर अपराधी पकड़े नही गए तो कोई बड़ी वारदात को दे सकते है अंजाम।
रिपोर्ट: SKR News