दिल्ली मुंडका के हिरण कूदना में नक़ली किटनाशक केलड़ान दवाई बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
नई दिल्ली:बाहरी जिला के मुंडका इलाके के हिरण कूदना में नक़ली किटनाशक केलड़ान दवाई बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
बताया बाहरी जिला डीआईयू पुलिस ने पापु शर्मा की शिकायत पर शुककरवार को छापेमारी कर लाखों की नक़ली दवाई ओर बीज बरामद किए जिस फैक्टी को चलाने वाले मोहन लाल और अमन को गिरफ़्तार कर पूछताछ की जिनमे आरोपियों ने खुलासा किया ।
आरोपी नक़ली कीटनाशक दवाएं ओर फसलों के बीज भी बेचते हैं पुलिस ने नक़ली सामान ओर मशीनें जब्त कर फैक्टी को सील कर दिया है।
आरोपी फेक्ट्री 40 हजार रुपये पति माह किराय पर लेकर बना रहे थे नक़ली दवाई।
आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि मोहन लाल का दामाद नवीन की इंद्रा मार्किट तीस हजारी रोड़ बर्फखाना में एक कीटनाशक की दुकान चलाते हैं सह आरोपी अमन की भी इसी बाजार में कीटनाशक की दुकान है सभी मिलकर कंपनी के नाम की नकली दवाई बना कर सप्लायर बन गए जिन्होंने अपने साथ विजय ओर राजू को भी शामिल कर लिया था।
मोहन लाल और अमन ने भटिंडा पंजाब के विजय उर्फ काला राजिस्थान के राजू चेचानी के साथ इस काले कारोबार को चला रहे थे पूछताछ में खुलासा हुआ विजय ओर राजू दोनों नकली कीटनाशक के आपूर्तिकर्ता है और इनके खिलाफ पहले भी इस तरह के मामले दर्ज हैं शुरुआत में मोहन लाल विजय के सम्पर्क में आया मोहन लाल विजय के साथ मिलकर ये काला कारोबार शुरू किया अमन को भी अपने साथ जोड़ लिया पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है बाकी फ़रार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जिनके पकड़े जाने के बाद ओर बड़े खुलासे हो सकते है ऐसी ओर फैक्टी कहाँ कहाँ चल रही हैं और कहां ये नक़ली माल सप्लाई होता है।
कंपनी के चीफ सुधीर शर्मा ने भी अपनी टीमों को निर्देश दिए हैं जो लोग कंपनी का नाम बदनाम कर रहे है और नुकसान पोहचा रहे हैं उनकी खोजबीन की जाए और किसानों को इन जैसे लोगों के नकली माल से बचाया जाए।
रिपोर्ट: Rashid Chaudhary
(SKR NEWS)