रोहिणी सैक्टर 4 में आपका स्वागत है | देखें आपके अरबों की लागत की खूबसूरत इमारतें
नई दिल्ली: बाहरी जिला विजय विहार इलाके के सैक्टर 4 रोहिणी में सैकड़ों बने डीडीए फ्लेट बरसों से खाली पड़े पड़े अरबों की सरकारी संपत्ति हो रही है बरबाद जिसे लाल कुआटरों के नाम से जाना जाता है फ्लेट न किसी को मिले न दिए गए फ्लैटों की हालत होगई जर जर हो रहे है कूड़े के ढेर में तब्दील।
रोहिणी सैक्टर 4 में कई पॉकिट में बने ये फ्लैट देख कर आप खुद अंदाज़ा लगा सकते है सरकारें किस तरह जनता के पैसे की बरबादी कर तमाशबीन बनी हुई है ऐसा नही इनकी देखरेख के लिए सरकारी कर्मचारी नही लगे हों इनके नाम पर सरकारी बोर्ड लगे देख सकते है जिनपर नाम लिखे है पर फिर भी कोई देखरेख नहीँ सिर्फ सरकारी खजाने की लूटमार दिखाई दे रही है।
हर तरफ गंदगी के अंबार लगे है फ्लैटों के दरवाजे गायब सभी फिटिंग गायब यहां तक के बिल्डिंगें गिरनी शुरू होगई है और सभी फ्लैट कूड़े के ढ़ेर में तब्दील हो रहे है साशन प्रसाशन सरकारी संपत्ति को बचाने की बजाए ख़ाक में मिलने का इंतज़ार कर रहा है आखिर जनता के इस पैसे की बरबादी का जिम्मेदार कौन है किसी के पास जवाब।
आप पार्टी के MLA महेन्द्र गोयल के हर तरफ बोर्ड लगे है पर अपने छेत्र में सरकारी खजाने की बर्बादी क्यों दिखाई दी नई इमारतों पर पैसा लग रहा है पर करोड़ों की इस लागत को बचाने के लिए क्यों नही हुई शुरुआत
रिपोर्ट: Rashid Chaudhary
(SKR News)