75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोड़ किनारें मजदूरों व बच्चो जूते वितरित कर सवंत्रता दिवस की खुशियां मनाई।
संवादाता SKR News विक्रम गोस्वामी
नई दिल्ली संवाददाता :- देश इस वर्ष 15 अगस्त 2021 में 75 स्वतंत्रता दिवस बनाया जा रहा है। वही कोरोना के कारण कई जगहों पर झंडा तोलन का आयोजन कोविड गाइडलाइन के साथ ही कर रहे है कोविड से पहले बड़े बड़े आयोजन किये जाते रहे हैं और स्वतन्त्रता दिवस धूम धाम से मनाया जाता रहा है चाहे वह गरीब हो या अमीर हर एक व्यक्ति तिरंगे के प्रति सम्मान में सैल्यूट करता है।लेकिन इस वक्त कोरोना के कारण लगातार रोज़मर्रा मजदूरी करने वाले अब भी परेशानी का सामना कर रहे है।ऐसे मे देश का 75 वा स्वतंत्रता दिवस फीका न पड़े इसलिये दिल्ली की अग्रणी प्रमुख संस्था मीनाक्षी परिवार ट्रस्ट रोड पर मजदूरी कर रहे मजदूर ओर पटरी वालो के साथ ख़ास मुलाकात कर देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस की खुशियां बना रहा है। ट्रस्ट की अध्यक्षा ओर कार्यकर्ताओं ने इनके बीच जाकर तिरंगे के रखरखाव के बारे में बताया ओर उसके सम्मान करने की लोगो से गुजारिश की ट्रस्ट की अध्यक्षा मीनाक्षी मल्होत्रा ने बताया कि जिस तरह से लोग अपनी गाड़ियों में तिरंगा लगा कर फिर उसे रोड पर फेंक देते है यहां तक कि कई तो उसे ढंग से लगाना भी नही जानते है जिससे हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता है जो गलत है इसलिए जितना हो हम रोड किनारे जो गरीब तिरंगे बेच रहे है हम उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रहे ओर तिरंगा लगाने वालों को भी आग्रह कर रहे है की वह इसे बाद में रोड पर फेंके नही क्योंकि दिखावे से तिरंगे का सम्मान नही हो सकता उसके लिये दिल मे जज्बा होना चाहिये जो हमारे हिंदुस्तान के सैनिक बखूबी निभाते आये है.हमे गर्व है देश के सैनिकों पर ओर उन लोगो पर जिन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर हमें आज़ादी दिलाई ओर अब हमें इसे मिलकर बरकरार रख देश को फिर से सोने की चिड़िया बनाना है।जहाँ कोई गरीब न हो सब शिक्षित हो हर हाथ काम हो।
इस मौके पर मीनाक्षी परिवार ट्रस्ट की ओर से मीनाक्षी मल्होत्रा द्वारा इन रोड किनारे चिलचिलाती धूप से गर्म सड़क पर मजदूरी कर रहे लोगो के बच्चो को जूते भी बाटे गये ओर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां भी आपस मे बाँटी गई जहाँ यह बच्चे बेहद खुश नज़र आये।