नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मयूर विहार त्रिलोकपुरी में एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बच्ची को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए एम्स में दाखिल कराया गया है . पीड़ित बच्ची का हालचाल जानने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और त्रिलोकपुरी विधानसभा की आम आदमी पार्टी के विधायक लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचे.
पीड़ित परिवार के मुताबिक बच्ची बुधवार शाम घर के बाहर खेलने के लिए गई तभी पास में ही रहने वाला एक युवक बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर के छत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. लहूलुहान हालत में जब बच्ची घर पहुंची तो उसे अस्पताल ले जाया गया .
जहां डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस को शिकायत करने पर पुलिस ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया.
फिलहाल बच्ची का इलाज एम्स अस्पताल में किया जा रहा है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है अस्पताल में बच्ची की हालत जाने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार अस्पताल पहुंचे. इस दौरान दोनों ने हीं दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया.
आरोपी युवक शादीशुदा है उसके पत्नी गर्भवती है घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में रोश है भारी संख्या में लोग मयूर विहार थाना मैं पहुंच कर आरोपी के पकड़े जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया .
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी पड़ोसी की पहचान 34 वर्षीय समुगन के तौर पर हुई है। (.SKRN ews)