डीसीपी रोहिणी ज़िला द्वारा 5 गाउँ के साथ पब्लिक मिटिंग
जनता ने पगड़ी पहनाकर किया स्वागत
(ब्यूरो)SKR News
नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला डीसीपी ने जनता के बीच जाकर मिटिंग का किया आयोजन जनता से सीधे हुए रु बरु जनता के बीच जाकर सुनी समसियाएँ
जी हाँ रोहिणी ज़िला डीसीपी प्रणव तयाल ने कंझावला इलाके के माजरा डबास गाउँ में गिरामीन सहयोग समिती के बैनर तले एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें डीसीपी रोहिणी ज़िला डीसीपी प्रणव तयाल ने लोगों को जागरूक ओर पुलिस के बीच की दूरी को खत्म करने की शुयूआत की डीसीपी द्वारा स्पेशल मिटिंग के लिए इस आयोजन की पेशकश के अनुसार सब डिवीजन बेगमपुर एसीपी बीके सिंह को जिम्मेदारी सोपी गई जनता से सीधी बातचीत के लिए एसीपी व कंझावला एसएचओ जनरैल सिंह ने इंतजाम किए।
कंझावला इलाके के माजरा डबास में मीटिंग का आयोजन किया गया जहाँ सीसीपी प्रणव तयाल ने लोगों को उनके अधिकार ओर पुलिस के सात मिलकर कार्य करने और किस तरह अपराध को खत्म करने ऒर बिना वर्दी के सिपाही बनने की जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के लक्ष्य के अनुसार उनकी सोच और जनता की दूरी खत्म करने के लिए डीसीपी ने खुद जनता के बीच जा कर उनकी हर परेशानी को दूर करने और उनसे सीधी बातचीत के लिए शुरुआत की है।लोगों ने डोसीपी की इस पहल का सवागत किया और डीसीपी प्रणव तयाल को पगड़ी पहनाकर सवागत किया साथ ही एसीपी एसएचओ को पगड़ी पहनाकर ख़ुशी जाहिर की तीनचार गाउँ में जाकर पब्लिक से रु बरु हुए आसपास के गाउँ के करीब 250 लोग शामिल हुए डीसीपी ने कहा आपने घरों के आसपास कैमरे लगाए जिससे अपराधी बच कर न भाग सकें लोगों ने कंझावला चोक पर विकेट की मांफ की जिस पर डीसीपी द्वारा विकेट लगाने का आदेश दिया गया साथ ही डीसीपी द्वारा जनता से कहा गया अगर आपको कोई और मदद हो तो डीएम को भी बता सकते है हम आपकी हर जरूरत में आपके साथ हैं।
डीसीपी पी ने कहा अगर आपके खिलाफ़ कोई झूठा मुकदमा दर्ज होजाता है तो घबराने की जरूररत नही पुलिस को बताएं उसकी जांच कर आपका साथ दिया जाएगा।
रिपोर्ट SKR News