
Maida Face Pack: मैदे का इस्तेमाल कई चीजें बनाने के लिए किया जाता है. इससे कई चरह की डिशेज बनाई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए भी आप मैदे का इस्तेमाल कर सकते हैं. मैदे का इस्तेमाल कर आप एक्ने और पिगमेंटेशन से छुटकारा पाया जा सकता है. आज हम आपको मैदे के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं-Also Read - Skin Care Tips For Men: मर्द अक्सर करते हैं ये गलतियां, जिनसे काली पड़ सकती है त्वचा, घटती है चेहरे की रंगत
मैदा और दही फेस पैक- इसके लिए आपको 2 चम्मच मैदा, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाब जल की जरूरत पड़ती है. इन तीनों सामग्रियों को मिक्स करें और 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. ठंडा होने पर इसे चेहरे पर लगा लें. इसके बाद चेहरा धो लें.
मैदा और नींबू फेस पैक- इसके लिए आपको 2 चम्मच नींबू के रस, 1 चम्मच मैदा और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल की जरूरत पड़ेगी. इन तीनों ही सामग्रियों को मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. Also Read - Glowing Skin: इन फलों के छिलके से बनाएं अपनी स्किन ग्लोइंग, चेहरे से जुड़ी कई समस्याएं होंगी दूर
मैदा और एलोवेरा जेल- इसके लिए आपको 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच मैदा की जरूरत होगी. दोनों ही सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो लें.
अधिक समाचारों के लिए SKR NEWS पर क्लिक करें