टीके का स्टॉक एक दिन से भी कम वक्त का है.

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार सुबह तक कोविड टीका बैंक में 2,77,870 खुराकें बची हैं. टीके का यह स्टॉक एक दिन से भी कम वक्त का है. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के मुताबिक, इनमें से 2,05,630 खुराकें कोवैक्सीन की हैं और 72,240 कोविशील्ड की हैं.Also Read - क्या दिल्ली में 2 महीने तक बढ़ेगा लॉकडाउन? जानें CM केजरीवाल ने क्या कहा...
बुलेटिन में बताया गया है कि कोवैक्सीन स्टॉक का केवल 20 प्रतिशत पहली खुराक के लिए उपयोग किया जा सकता है क्योंकि कोवैक्सीन स्टॉक सीमित है और इसका अनियमित वितरण चक्र है. Also Read -
दिल्ली में अब कोरोना के 569 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में 44 नए मामले और 5 की मौत
उसमें बताया गया है कि 18 जुलाई को टीके की 11,358 खुराकें लगाई गई हैं जिनमें से 7050 लोगों को पहली खुराक और 4308 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई है. राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक तौर पर 47,605 टीके लगाए जा सकते हैं.
दिल्ली में आज की तारीख तक 93,57,482 खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें 22,16,010 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाना भी शामिल है.
अधिक समाचारों के लिए SKR NEWS पर क्लिक करें