थाना न्यू अशोक नगर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
1 चोरी की स्कूटी बरामद।
1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद। ताला तोड़ने वाले उपकरण भी बरामद
इसे भी पढ़े : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
दिल्लीः थाना न्यू अशोक नगर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है ।
न्यू अशोक नगर पुलिस 20.जुलाई को लगभग 10 बजे ईद-अल-अधा त्योहार के मोके पर पुलिस अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली के पास दोपहिया वाहनों की चेकिंग कर रही थी . पुलिस ने देखा कि बाइक सवार दो युवक संदिग्ध हालत में इलाके में घूम रहे हैं. पुलिस स्टाफ ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने रुकने की बजाय 'यू' मोड़ लिया और दिल्ली के त्रिलोकपुरी की ओर भागने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत उनका पीछा करना शुरू कर दिया और पीछा करने के बाद उन्हें काबू कर लिया।
पूछताछ करने पर वे क्षेत्र में अपनी उपस्थिति के साथ-साथ बाइक के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी ली गई और तलाशी के दौरान उनके पास से ताला तोड़ने का एक उपकरण बरामद किया गया। जिस के बाद बाइक की स्थिति की जांच की गई और बाइक नंबर यूपी 16 बीक्यू 1557 भी चोरी की पाई गई। जिसको थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली के क्षेत्र से चोरी हुई पाई गई। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई ।
पुलिस उपायुक्त पिरिका कश्यप द्वारा दोनों आरोपियों की पहचान मो. फैजान त्रिलोक पुरी, दिल्ली, उम्र 19 वर्ष और फैसल त्रिलोक पुरी, दिल्ली उम्र 19 वर्ष, के रूप में हुई है आरोपियों ने खुलासा किया कि वे इस क्षेत्र में चोरी की बाइक पर किसी लावारिस बाइक या अन्य वाहन की तलाश में उपकरण के साथ घूमते थे ताकि किसी सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी उनकी पहचान न हो सके। उनके पास से चोरी की एक और स्कूटी भी बरामद हुई है। उक्त स्कूटी दिल्ली के थाना लक्ष्मी नगर क्षेत्र से चोरी हुई पाई गई है।
पुलिस इनसे ओर कहा कहाँ वारदातों को अंजाम दिया और इनके ओर साथी हैं और कहां चोई कर बेचते थे जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़े : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़