Type Here to Get Search Results !

सावदा कॉलोनी में फ्री कैम्प का थाना कंझावला एसएचओ जनरैल सिंह ने किया उद्घाटन।

 सावदा कॉलोनी में फ्री कैम्प का थाना कंझावला एसएचओ जनरैल सिंह ने किया उद्घ


सावदा जे जे कालोनी में  कंझावला पुलिस द्वारा बांटे गए मास्क ओर किया पौधा रोपण।


जी हां दिल्ली पुलिस अपराध पर ही शिकंजा नही कसती है  पुलिस सामाजिक कार्य भी करने से पीछे नही रहती ऐसा ही मामला सावदा कालोनी में देखने को मिला जहां पुलिस ने हरयाली के लिए पौधा रोपण के साथ लोगो को मास्क भी बांटे लोगों ने पुलिस के इस कार्य की तारीफ़ की।


सावदा की जनता ने पुलिस का स्वागत   किया इस मौके पर डॉक्टर जी,के गुप्ता द्वारा फ्री कैम्प का आयोजन किया ओर इस मौके पर अलग अलग जगाहों से आय डॉक्टरों ने भी भाग लिया ।


इस कैम्प में भाग लेने वाले SHO  कंझावला थाना, बिट अफसर - राकेश कुमार, सतीश, और राजेंद्र संजय गांधी हॉस्पिटल से डॉ• अरुणा मालिक, R R M हॉस्पिटल से डॉ• एन• शर्मा  डॉ जी के गुप्ता और श्याम कुमारी लेडी वॉर्डन कंझावला इत्यादि से लोगों ने भी अपना सहयोग दिया।


ये थी दिल्ली से SKR News के लिए  फहद चौधरी की खास रिपॉर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad