Battleground Mobile India फिलहाल केवल एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

साउथ कोरिया की मोबाइल डेवलपर कंपनी क्रॉफ्टन ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में मोस्ट अवेटेड Battleground Mobile India को लॉन्च किया है. जिसे PUBG का नया अवतार कहा जा रहा है. यह गेम फिलहाल केवल एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और आईओएस यूजर्स इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Battleground Mobile India को एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुए लगभग दो हफ्ते हो चुके हैं. वहीं आईओएस यूजर्स का इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा.
Battleground Mobile India को केवल एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है. लेकिन अब आईओएस यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि वह भी इसे एन्जॉय कर सकें. लेकिन डेवलपर कंपनी क्राफ्टन ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि यह गेम आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए कब लॉन्च किया जाएगा. सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार आईओएस यूजर्स को इसके लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा.
हाल ही में भारतीय PUBG मोबाइल प्लेयर और 8 बिट क्रिएटिव के लिए एक कंटेंट क्रिएटर अमन जैन का कहना है कि ‘जब तक क्राफ्टन एंड्राइड यूजर्स के बीच नया कीर्तिमान स्थापित नहीं कर लेता, तब तक आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए Battleground Mobile India के लॉन्च होने की संभावना कम है.’ हालांकि, एंड्राइड यूजर्स के बीच इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है जिसका अंदाजा गेम की डाउनलोडिंग संख्या से लगाया जा सकता है. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि आईओएस पर भी जल्द ही यह गेम उपलब्ध कराया जाएगा.
बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर यह गेम फ्री डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है और डाउनलोड करने के बाद प्लेयर्स 19 अगस्त तक रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकेंगे. खास बात है कि कंपनी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह गेम पूरी तरह से सिक्योर है. इसमें यूजर्स का निजी डाटा शेयर नहीं किया जाएगा. साथ ही बच्चों की सुरक्षा का भी इसमें खासा ध्यान रखा गया है. बच्चों को गेम में लॉगइन करने से पहले पेरेंट्स की परमिशन लेनी होगी तभी वह गेम खेल पाएंगे.
अधिक समाचारों के लिए SKR NEWS पर क्लिक करें