Type Here to Get Search Results !

SKR News बाहरी ज़िला में चोर मार्किट

 SKR News बाहरी ज़िला थाना सुलतानपुरी में चोर मार्किट का गढ़ पुरी दिल्ली से चोरी के साईकल रिक्शों रेडियों की अवैध मार्किट पर पुलिस का संरक्षण? 2 दर्जन चोरी के माल खपत की दुकानें गोदाम प्रसाशन की आँख बंद* *सुलतानपुरी,अमन विहार,राजपार्क, मंगोल पूरी,प्रेमनगर,आस पास के कावडियों की साँठगाँठ का गढ़* संवाददाता: SKR News नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के थाना सुल्तान पुरी छेत्र के कृष्ण विहार पुठ गाँव रोड पर पुराने रिक्शे रेडी साईकल का काला धंदा पुलिस की आँख बंद। बता दें सुल्तान पुरी मेन बस टर्मिनल के पीछे से लेकर पुठ गाँव के द्वार तक पुरी दिल्ली से चोरी की साइकिल रिक्शे रेडी हर रोज़ सुबह 5 बजे से 6 बजे तक चोर इनकी दुकानों के इर्दगिर्द बने गोदामो में लाते हैं और इन चोरों के सरगना दुकानदार कुछ ही देर में चोरी के आए माल को अदल बदल कर सुकानो पर बेचने के लिए सजा देते हैं। जिनके बाद सारे दिन बिकता है चोरी हुआ माल ऐसा नही इसकी जानकारी पुलिस को नही पर इसके एवज़ में पुलिस बीट कर्मियों की करदी जाती है जेब गर्म जिसकारण अवैध पुरानी साईकल मार्किट को मिला रहा है पुलिस का सरक्षण। कुछ ही दूरी में करीब 2 दर्जन पुरानी साइकल बतौर मार्किट देख सकते हैं पर साशन प्रसाशन इस काले धंदे को रोकने की बजाए बढ़ावा देने में लिप्त है देख कर भी आंखे बंदकर रखी हैं पुलिस अधिकारियों की जानकारी में एक बात और बताना जरूरी है कहीं उनके सामबे प्रशन हो कैसे अवैध मार्किट माने इसके लिए लिख रहे हैं इस मार्किट की दुकानों पर आए दिन चोरी हुए समान की बरामदगी को लेकर हंगामा होता रहता है और जो मालिक हंगामा करता है उसे बीट पुलिस कर्मी मिलकर उसको माल दिला देते है और मामला रफा दफा कर दिया जाता है आखिर इस अवैध मार्किट पर क़ानूनी कार्यवाही कियों नही की जाती कियों चोरी को बढ़ावा देने का अड्डा खुलवा रखा है। एक ओर जरूरी जानकारी से अवगत कराया जाता है कुछ वर्ष पहले थाना सुलतानपुरी पद पर रहे थाना प्रभारी K.S.N सुबुधि ने अपने कार्यकाल में पूरी मार्किट को विल्कुल बंद कर दिया गया था और सभी दुकानों गोदामों से अवैध माल बंद कर दिया गया था जिस कारण इन इलाके में ही नही पुरी दिल्ली में चोरियां कम होगई थीं । जब चोरों का माल खरीद कर बेचने वाला ही नही होगा तो चोर माल कहाँ बेचेंगे इन अभ्यांन के तहत इस अवैध कलेबाज़ारी कार्य को बंद किया था पर कुछ गैरजिम्मेदार पुलिस व प्रसाशन कर्मियों इसको छूट देकर अपराध को बढ़ावा दिया है जिसपर आलाधिकारियों को संज्ञान लेना जरूरी है और इस बीट पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ गैरजिम्मेदारी निभाने पर कार्यवाही होना जरूरी तभी लग सकती है चोरी की वारदातों पर लगाम अब देखना होगा पुलिस के आलाधिकारी कब तक किया कार्यवाही करते है आने वाला वक़्त बताएगा रिपोर्ट : Rashid Chaudhary (SKR News)




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad