Pakistan Super League 2021: सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पीएसएल 6 में यह दूसरी जीत है। उसके अब सिर्फ दो मैच और बचे हैं और उसके सिर्फ 4 अंक ही हैं। ऐसे में क्वेटा ग्लैडिएटर्स खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है।

पाकिस्तान सुपर लीग के 23वें मैच में मंगलवार यानी 15 जून की रात क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 18 रन से हरा दिया। सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पीएसएल 6 में यह दूसरी जीत है। उसके अब सिर्फ दो मैच और बचे हैं और उसके सिर्फ 4 अंक ही हैं।
ऐसे में क्वेटा ग्लैडिएटर्स खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि, उसकी जीत ने लाहौर कलंदर्स के लिए परेशानी जरूर खड़ी कर दी है। लाहौर कलंदर्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं। इसमें से उसने 5 में जीत हासिल की है। उसके 10 अंक हैं। वह पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। मुल्तान सुल्तांस के 7 मैच में 6 और कराची किंग्स के 8 मैच में 6 अंक हैं। लाहौर कलंदर्स को दो मैच और खेलने हैं। यदि वह दोनों मैच गंवा देती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो सकती है।