कपिल शर्मा इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड की पार्टी में शराब पीने के लिए चर्चा में आ गए थे। पार्टी के बाद कॉमेडी किंग को कई आरोपों का भी सामना करना पड़ा था।

कॉमेडी के किंग माने जाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों टीवी से भले ही दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए हमेशा फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। अपने टैलेंट से उन्होंने देशभर में खूब पहचान बनाई है। कपिल शर्मा को लेकर माना जा रहा है कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं। इससे इतर कई बार कपिल शर्मा टैलेंट के बजाए विवादों को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं। कभी सुनील ग्रोवर से लड़ाई तो कभी उनके जोक्स के कारण कपिल शर्मा का नाम विवादों में रहा है। एक बार कपिल शर्मा पर शराब के नशे में महिला सेलिब्रिटीज के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगा था।
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में कपिल शर्मा इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड का हिस्सा बने थे। अवॉर्ड शो की पार्टी में कपिल शर्मा ने काफी शराब पी ली थी। वह नशे में इतने धुत हो गए थे कि उन्होंने होश ही खो दिया था। इतना ही नहीं, शराब के नशे में कपिल शर्मा ने महिला सेलिब्रिटीज के साथ डांस करने की भी कोशिश की थी।