अनुपम खेर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह कहते हैं कि मेरा वोट राहुल गांधी को जाएगा।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर अपने मुखर अंदाज को लेकर खूब जाने जाते हैं। अपने ट्वीट के जरिए अनुपम खेर अकसर मोदी सरकार का समर्थन करते हुए दिखाई तो देते ही थे, साथ ही वह विपक्ष पर भी जमकर तंज कसते थे। अपने एक ट्वीट में अनुपम खेर ने शेखर गुप्ता को जवाब देते हुए कहा था कि घबराइये मत, आएगा तो मोदी ही। अपने इस ट्वीट को लेकर अनुपम खेर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। इससे इतर उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह कहते हैं कि मेरा वोट राहुल गांधी को जाएगा।
अनुपम खेर का यह वीडियो ‘द टेलीग्राफ नेशनल डिबेट’ से जुड़ा हुआ है, जिसमें वह कश्मीर के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर और कांग्रेस पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। अपने बयान में अनुपम खेर ने असहिष्णुता को लेकर भी बात की और इस बीच ही उन्होंने कहा कि मेरा वोट राहुल गांधी को जाएगा।