Type Here to Get Search Results !

कोई टाइटल नहीं

 बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति का धंदा कराने वाला जितेश FIR होने के 34 दिन के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर घूम रहा है आज़ाद। *पुलिस की अनदेखी से अपराधियों को बढावा* नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला थाना नॉर्थ रोहिणी इलाके के D-6/352 सैक्टर 6 रोहिणी में एक 19 वर्षय लड़की को नोकरी दिलाने का लालच देकर जितेश अपने वेश्यावृत्ति ठिकाने पर लाकर अपने साथियों के साथ मिलकर 25 अगस्त 2020 से जबरन डरा धमकाकर अपने गिरहकों द्वारा इज्ज़त से खिलवाड़ करता रहा ओर जमकर अनगिनत गिरहकों से पैसे लेकर धंदा कराया पीड़िता ने जब जाने के लिए कहा और पेसें मांगे तो मारपीट शुरू करदी ओर जबरन 5 दिन उसके बुलाए हुए ग्राहकों से संबंध बनाने की धमकी दी जिसके बाद मौका पाकर पीड़िता ने 181 पर महिला आयोग को शिकायत करदी जिनके बाद नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने 29 अगस्त 2020 को *FIR No, 0403 धारा 3/4/5/6/343/506/509/34* संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज तो होगया ओर धंदा कराने वाले एक दलाल व 2 महिलाओं को थाने से जमानत मिल गई पर असली आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर है। पुलिस के हाथ अभी तक खाली है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जितेश @ गौरव रोहिणी का नामी गिरामी लड़कियों को बहला फुसला कर वेश्यावृत्ति के धंदे में लाने वाला नामी दलाल है ऐसे खतरनाक वयक्ति को कैसे पुलिस आजाद घूमने पर खामोश है बड़ा सवाल है। जितेश ओर इसके साथी अभी भी थाने के इर्दगिर्द थाने इलाके में भोली भाली लड़कियों,महिलाओं को पेसें का लालच देकर खुलेआम वेश्यावृत्ति का धंदा कराने में लगे हैं । सुत्र बताते हैं जिस मकान पर रेड पड़ी थी उस पर भी देखा जाता है और थाना बुशविहार व विजय विहार इलाके में वेश्यावृत्ति धंदे को अंजाम दिया जा रहा है सेक्टर 5 रोहिणी में धंधा कराने की खबरें मिल रही है। आए दिन महिलाओं के साथ खिलवाड हो रहा है पर पुलिस ऐसे खतरनाक वयक्ति को आज़ाद छोड़कर लड़कियों महिलाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने की गलती तो नही कर रही मोके पर सभी पकड़े जाने के बाद पुलिस की गिरफ्त से आज़ाद कैसे होगया बड़ा सवाल बना हुआ है। इतना शातिर अपराधी पुलिस के शिकंजे में कियों नही है अब देखना होगा ख़बर के बाद अपराधी आजाद घूमता रहेगा या उसको असली ठिकाने पर पुलिस कब तक पोहचाती है। रिपोर्ट: SKR News

 


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad