Type Here to Get Search Results !

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 14 आरोपियों समेत 116 चोरी के दुपहिया

SKR News बाहरी जिले के थाना राजपार्क और मंगोलपूरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 14 आरोपियों समेत 116 चोरी के दुपहिया,2 कारतूस एक देसी कट्टा बरामद।। संवाददाता SKR News नई दिल्ली : बाहरी जिला पुलिस के थाना मंगोलपूरी और राजपार्क थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दुपहिया वाहनों को चुराकर उन्हें झपटमारों को बेचने और किराए पर देने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 1-2 नही बल्कि 116 मोटरसाइकिल और स्कूटी को किया बरामद, गिरोह के 14 लोगो को किया गिरफ्तार, दोनो थानों के ईगल स्वकड ने किया पूरे गिरोह का भंडाफोड़। *ऑटो लिफ्टर और स्नैचर्स की साँठगाँठ का पुलिस ने किया खुलासा।* राजधानी दिल्ली में आये दिन झपटमारी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है और इन्हें रोकने के लिए दिल्ली पुलिस भी हर भरसक प्रयास कर रही है, बावजूद इसके ऐसी वारदातो को अंजाम देने वाले अपराधी भी और ज्यादा शातिर और हाई टेक होते जा रहे हैं। जोकि अब इन वारदातों को अंजाम देने के लिए खुद बाइक्स को चोरी नही करते बल्कि पहले से किसी ओर के द्वारा चोरी की हुई बाइक्स को किराए पर लेकर झपटमारी और दूसरी आपराधिक वारदातो को अंजाम देते थे। बाहरी जिले की थाना मंगोलपूरी और राजपार्क थाना पुलिस के ईगल स्क्वाड पुलिस ने ऐसे ही एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिले के डीसीपी डॉ A कोन ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपार्क थाने में तैनात हेडकांस्टेबल राजेश और कॉन्स्टेबल घनश्याम को गश्त के दौरान मंगोलपूरी औद्योगिक इलाके के फेस 1 में 2 बाइक सवारों पर शक हुआ जिसके बाद उनसे पूछताछ में पता चला कि वो चोरी की बाइक्स हैं। और ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इन चोरी की बाइक्स को झपटमारों को किराए पर देते हैं। और चोरी कर ये इन गाड़ियों को यहां वहां खड़ी कर देते और उनपर निगरानी भी रखते थे। पकड़े गए लोगो से मिली जानकारी के बाद आलाधिकारियों के आदेश के बाद राजपार्क थाना SHO अशोक कुमार और मंगोलपूरी थाना के sho मुकेश कुमार के नेतृत्व में कई टीमो का घटना किया गया और फिर इस पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और ज़िपनेट और टेक्निकल सर्विलांस के जरिये कई इनपुट पर काम करते हुए पुलिस टीम ने चोरी की बाइक खरीदने आये 4 लोगो को धर दबोचा ओर फिर मामले के आगे तफ़्तीश करते हुए दोनो थानों की पुलिस ने इस पूरे नेक्सस का खुलासा करते हुए 14 लोगो को अभी तक गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी ओर वारदातो में इस्तेमाल की हुई 116 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं जिसमे कई स्कूटी भी शामिल है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि पैसे कमाने के लिए बाइक चोरी करते और झपटमार इन्हें वारदातों में इस्तेमाल करते और वापस दे जाते। पकड़े गए बदमाशो में कई आरोपी अलग अलग थानों के घोषित अपराधी है और चोरी किये हुए वहन भी दिल्ली के अलग अलग इलाके से चुराए गए है। लेकिन इतनी बड़ी संख्या के आरोपियों का पकड़े जाना और वाहनों की बरामदगी बाहरी जिला पुलिस खासतौर से राजपार्क थाना पुलिस टीम के लिए एक बड़ी और ऐतिहासिक कामयाबी है। लेकिन इस सनसनीखेज प्रकरण के खुलासे से साफ हो गया है कि अब अपराधी भी लगातर नए नए तरीके अपनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पकड़े गए अपराधियों में कई बीसी हैं जिनकी पहचान - 1. विक्रम @ विक्की जी -471, सुल्तानपुरी, दिल्ली। आयु - 35 वर्ष, बी.सी. पीएस- राज पार्क और 89 आपराधिक मामलों में शामिल रहे। वह स्नैचरों / लुटेरों को चोरी के वाहन मुहैया कराता था। वह सक्रिय रूप से युवा पीढ़ी को अपराध में शामिल करता है और अवैध धन का लाभ उठाता है। 2. राशिद एफ -7 / 71, डब्ल्यू -49, सुल्तानपुरी, दिल्ली। आयु - 41 वर्ष। पीएस राज पार्क के बीसी और 14 आपराधिक मामलों में शामिल रहे। वह स्नैचरों / लुटेरों को चोरी के वाहन मुहैया कराता था। वह गिरोह का एक सिंडिकेट सदस्य है। 3. जोगेन्दर @ नवीन ई। 180, अमन विहार, किराडी सुलेमान नगर दिल्ली उम्र 25 वर्ष। वह 28 आपराधिक मामलों में शामिल है और वह दिल्ली के पीएस अमन विहार के बीसी हैं। यह एक ऑटो लिफ्टर हैं। वह स्नैचरों को चोरी के वाहन उपलब्ध कराने का सिंडिकेट भी चला रहा है। 4. असीमा हाशिम सी -379, करन विहार, सुल्तानपुरी दिल्ली आयु- 28 वर्ष। वह बिचौलिया है और चोरी के वाहनों को ऑटो लिफ्टरों से खरीदता था और आगे चोरी के वाहनों को स्नैचरों / लुटेरों को मुहैया कराता था। 5. सूरज @ संजय ए कटिया एफ -6 / 128, सुल्तानपुरी, दिल्ली। उम्र- 22 साल। इससे पहले 01 आपराधिक मामलों में शामिल था। वह आयु बिचौलिया है और चोरी के वाहनों को ऑटो लिफ्टर से खरीदता था और आगे चोरी के वाहनों को स्नैचरों / लुटेरों को प्रदान करता था। 6. मनीष @ छोटू @ सनी आर / ओ 164, गली नं। 8, विकास नगर, दिल्ली। आयु - 20 वर्ष। वह बिचौलिया है और चोरी के वाहनों को ऑटो लिफ्टर से खरीदता था और आगे चोरी के वाहनों को स्नैचरों / लुटेरों को मुहैया कराता था। 7. दीपक @ लंगड़ा ई -2 / 85, सुल्तानपुरी, दिल्ली। आयु - 29 वर्ष। वह बिचौलिया है और चोरी के वाहनों को ऑटो लिफ्टर से खरीदता था और आगे चोरी के वाहनों को स्नैचरों / लुटेरों को मुहैया कराता था। सुमित्स / टी -628, मंगोलपुरी, दिल्ली। आयु - 25 वर्ष। पीएस राज पार्क के बीसी और 07 आपराधिक मामलों में शामिल रहे। (Snatcher)। 9. सुमित @ चिकनास यू -105, मंगोलपुरी, दिल्ली। आयु - 25 वर्ष। पीएस राजापार्क के बीसी और 05 आपराधिक मामलों में शामिल रहे। (Snatcher)। 10. निखिल टी -224, मंगोलपुरी, दिल्ली। उम्र -20 साल। (Snatcher)। 11. रोहित बी -820 अमन विहार दिल्ली, आयु -25 वर्ष। वह पहले से 9 आपराधिक मामलों में शामिल है। वह एक ऑटो लिफ्टर हैं। 12. 12. अमित @ काला @ कल्लू / ओ राजू @ मन्नू बी -348 बलबीर विहार, किरारी, सुलेमान नगर दिल्ली, उम्र -25। वह 5 आपराधिक मामलों में शामिल है। वह एक ऑटो लिफ्टर हैं। 13. योगेश सी -8 / 93। सुल्तान पुरी, दिल्ली आयु -23 वर्ष (स्नैचर) 14. सागर सी-8/348 सुल्तान पुरी, दिल्ली आयु -22 वर्ष। (Snatcher)। RECOVERY: 1. 116 चोरी के वाहन यानी 80 मोटरसाइकिलें और 39 उच्च अंत बाइक सहित 36 स्कूटर, 2. लाइव कारतूस के साथ एक देसी कट्टा। 3. 03 चोरी के मोबाइल फोन। दिल्ली के विभिन्न जिले से चोरी के वाहनों का जब्त कर खुलासा किया है जो दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कार्यवाही है रिपॉर्ट SKR News

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad